World में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लगातार नए रिसर्च और नई योजनाओं पर ग्लोबल कंपनियां कार्य कर रही हैं। अब यह सूचना मिल रही है कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वाई-फाई 7 टेक्नोलॉजी की सेवा जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी। इसे लेकर दुनिया की कई कंपनियां लगातार काम कर रहे हैं। यह भी महत्वपूर्ण बात है कि वाई-फाई 6 टेक्नोलॉजी बेशक अब तक सभी डिवाइसेज और नेटवर्क्स का हिस्सा ना बन सकी हो, लेकिन अभी से वाई-फाई 7 की घोषणा हो चुकी है। क्वालकॉम ने बताया है कि यह नेक्स्ट-जेनरेशन वाई-फाई टेक्नोलॉजी ‘वाई-फाई 7’ पर काम कर रही है। चंद दिन पहले ही मीडियाटेक ने भी दुनिया का पहला वाई-फाई 7 डेमो दिखाने का दावा किया था।
क्वालकॉम और मीडियाटेक
क्वालकॉम ने बताया कि वाई-फाई 7 के साथ इसकी कोशिश ज्यादा इंटरनेट स्पीड्स और लो-लेटेंसी परफॉर्मेंस देने की है। कंपनी ने लिखा, ‘हम वाई-फाई 7 को फाइनलाइज करने के लिए IEEE और WFA मेंबर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’ मीडियाटेक ने वाई-फाई 7 के फाइलॉजिक कनेक्टिविटी पोर्टफोलियो की क्षमता को अपने लाइव डेमो के साथ दिखाया। उसने कहा, “हमारी कंपनी वाई-फाई 7 से शुरुआती एडॉप्टर्स में शामिल है।” ऐसी उम्मीद की जाती है कि वाई-फाई 7 टेक्नोलॉजी वाले प्रोडक्ट्स मार्केट में कब तक उपलब्ध होंगे, इसपर क्वालकॉम ने अब तक कुछ नहीं कहा है। चिप बनाने वाली कंपनी मीडियाटेक ने बताया है कि नई टेक्नोलॉजी के साथ उसके प्रोडक्ट्स साल 2023 की शुरुआत में मार्केट में उतारे जाएंगे। वाई-फाई 6 पहले से मार्केट में उपलब्ध है और इससे बेहतर वाई-फाई 6E भी आजमाई जा रही है, ऐसे में वाई-फाई 7 टेक्नोलॉजी बड़ा अपग्रेड बन सकती है।
वाई-फाई 7 टेक्नोलॉजी ऐसे करेगी काम
वाई-फाई 7 का दूसरा नाम IEEE 802 भी है। एक्सट्रीमली हाई थ्रोपुट (ETH) एक वाई-फाई स्टैंडर्ड है, जिसके साथ हाई-स्पीड इंटरनेट, लो लेटेंसी और मजबूत कनेक्शन के साथ मिलता है। पुराना वाई-फाई 6 स्टैंडर्ड केवल दो फ्रीक्वेंसी बैंड्स (2.4GHz और 5GHz) देता है। इसके मुकाबले वाई-फाई 7 टेक्नोलॉजी तीन फ्रीक्वेंसी बैंड्स- 2.4GHz, 5GHz और 6GHz ऑफर करेगी। स्पीड्स 30GHz तक पहुंच जाएंगी, जो थंडरबोल्ट 3 पोर्ट के साथ मिलने वाली स्पीड जितनी है।
मल्टी-टास्किंग में आसानी
वाई-फाई 7 के साथ मिलने वाले कई फीचर्स कनेक्टिविटी से जुड़े कई बड़े बदलाव लेकर आ सकते हैं। इसके साथ मल्टी-लिंक क्षमता भी मिलेगी और यूजर्स तीन फ्रीक्वेंसी बैंड्स का फायदा उठा सकेंगे। क्वालकॉम ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि वाई-फाई 7 के साथ यूजर्स के लिए कई बैंड्स उपलब्ध होंगे और सभी फ्रीक्वेंसी बैंड्स एकसाथ काम करेंगे।
इस तरह ज्यादा लेटेंसी से जुड़ी दिक्कत कनेक्टिविटी के दौरान नहीं होगी।