– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

… और अब असानी से एंड्रॉयड से आईफोन में Transfer करें मीडिया फाइल्स, इस तरह प्रोसेस से होइए रूबरू…

Screenshot 20220722 094222 Chrome

Share this:

New facility in technology : आज के दौर में टेक्नोलॉजी की दुनिया में रोज यूजर्स को नई नई सुविधाओं से अवगत कराया जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने आज से 2 दिन पहले यानी 20 जुलाई को एंड्रॉयड स्मार्टफोन से आईफोन में डेटा ट्रांसफर करने के फीचर को रोल आउट कर दिया है। अभी तक वॉट्सऐप पर चैट, मीडिया और दूसरे जरूरी डेटा को पुराने एंड्रॉयड फोन से नए एपल डिवाइस ट्रांसफर नहीं हो पाता था।

ट्विटर पर दी गई जानकारी

वॉट्सऐप ने ट्विटर पर बताया कि, “चैट को रखने का एक नया तरीका जो सबसे ज्यादा मायने रखता है।” आज, आपके पास अपने पूरे चैट हिस्ट्री को एंड्रॉयड से iOS में ट्रांसफर करने की कैपेसिटी होगी। अब आपको अपने पसंदीदा डिवाइस से स्विच करने की फ्रीडम है। यदि आप एंड्रॉयड से आईफोन में जा रहे हैं, तो आप अपने अकाउंट की जानकारी, प्रोफाइल फोटो, पर्सनल चैट, ग्रुप चैट, चैट हिस्ट्री, मीडिया और सेटिंग्स ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि कॉल हिस्ट्री या डिस्प्ले नेम ट्रांसफर नहीं होगा। ट्रांसफर करने के लिए, आपको एंड्रॉयड डिवाइस एंड्रॉयड ओएस लौलीपौप, SDK 21 या इसके बाद के वर्जन या एंड्रॉयड 5 या इसके बाद के वर्जन की जरूरत होगी। आईफोन का iOS 15.5 या इसके बाद के वर्जन होना जरूरी है।

इस तरह प्रोसेस को करें फॉलो 

1.अपने एंड्रॉयड फोन पर मूव टू iOS ऐप खोलें और स्क्रीन पर दिखने वाले कमांड को फॉलो करें।

2.आपके आईफोन पर एक कोड दिखेगा। इसे अपने एंड्रॉयड फोन पर इंटर करें।

ट्रांसफर डेटा स्क्रीन पर वॉट्सऐप ऑप्शन को चुनें।

3.अपने एंड्रॉयड फोन पर स्टार्ट टैप करें और वॉट्सऐप को इंपोर्ट के लिए डेटा तैयार करने का इंतजार करें।

4.डेटा तैयार होने के बाद आपको अपने एंड्रॉयड फोन से साइन आउट कर दिया जाएगा।

5.मूव टू iOS ऐप पर लौटने के लिए अगला टैप करें।

6.अपने एंड्रॉयड फोन से अपने आईफोन में डेटा ट्रांसफर करना जारी रखें पर टैप करें।

इसके बाद ट्रांसफर की कंफर्मेशन के लिए मूव टू iOS का इंतजार करें।

7.ऐप स्टोर से वॉट्सऐप का नया वर्जन इंस्टॉल करें।

8.वॉट्सऐप खोलें और अपने पुराने डिवाइस पर इस्तेमाल किए गए उसी फोन नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें।

9.इसके बाद स्टार्ट पर टैप करें और प्रोसेस को पूरा करने दें।

10.मूव टू iOS ऐप के साथ जोड़ने के लिए फैक्टरी न्यू या फैक्टरी सेटिंग्स पर रीसेट करें।

आपके दोनों डिवाइस एक पावर सोर्स और एक ही वाई-फाई नेटवर्क से जुड़े होने चाहिए।

Share this:




Related Updates


Latest Updates