Smartphone Market Update News In India, Launching Honor 90 Mobile Today : अपने ग्राहकों को बराबर नए-नए अंदाज में नई स्टाइल के स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर कंपनियां लुभाती हैं। फीचर्स और प्राइस के अनुसार ग्राहक खरीदने हैं। स्मार्टफोन मार्केट से अपडेट खबर यह आ रही है कि Honor भारत में 3 साल के बाद नए स्मार्टफोन Honor 90 के साथ एंट्री करने के लिए तैयार है। यह स्मार्टफोन आज ही 14 सितंबर को बाजार में लॉन्च होने वाला है। हालांकि, अब तक इस स्मार्टफोन से संबंधित कई जानकारी पहले सी सामने आ चुकी हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि ऑनर 90 स्मार्टफोन में क्या खास होगा।
Honor 90 की अनुमानित प्राइस
भारत में Honor 90 की अनुमानित कीमत 30 हजार रुपये से 40 हजार रुपये के बीच है। यह पहले से ही पता है कि Honor 90 लॉन्च के बाद ई-कॉमर्स साइट Amazon पर ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
डिजाइन और कलर वेरिएंट
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, Honor 90 का डिजाइन ज्वेलरी पर बेस्ड है। बड़े ड्यूल कैमरा कटआउट मॉड्यूल वाले कई स्मार्टफोन से अलग Honor 90 के कैमरा लेंस के चारों ओर अलग डिजाइन है, जो कि इसे यूनिक बनाता है। लीक के अनुसार, Honor 90 ब्लैक, सिल्वर और ग्रीन कलर में आने की उम्मीद है।
अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
Honor 90 में 6.7 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस फोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 दिया जाएगा। कैमरा सेटअप के लिए इसमें 200MP का पहला कैमरा, 12MP का दूसरा कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा दिया जाएगा। वहीं इसके फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MagicOS 7.1 पर काम करता है। बैटरी बैकअप के लिए यह 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा जो कि 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।