डीजल- पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों से आजकल हर इंसान परेशान है। आज के दौर में महंगाई बढ़ने का कारण भी डीजल और पेट्रोल को ही माना जा रहा है। ऐसे में जम्मू कश्मीर के एक इंजीनियर ने एक ऐसी कार का आविष्कार किया है, जो सोलर से चलेगी। इस कार में न डीजल- पेट्रोल करवाना पड़ेगा और ना ही चार्ज करने की जरूरत पड़ेगी। इस इंजीनियर के सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्होंने अपने घर में ही सोलर से चलने वाली कार बना दी है।
ऐसी कार जिसे चलाने में खर्च ही न आए
इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए जम्मू कश्मीर के निवासी इंजीनियर अहमद ने कहा कि आने वाले दस वर्षों में ईंधन की कीमतों में और वृद्धि होगी तो लोग कैसे हैं गाड़ी चलाएंगे। यह सवाल मेरे जीवन में बार-बार आ रहा था कि क्यों ना एक ऐसी कार बनाई जाए, जिसे चलाने में कोई खर्च ही ना आए। इसी दौरान मुझे सोलर से चलने वाली कार बनाने का ख्याल दिमाग में आया। इसके बाद मैंने अपने सपनों की कार बनानी शुरू कर दी।
रियर विंड शील्ड,विंडो वह बोनट पर लगाया सोलर पैनल
अहमद ने अपनी कार के रियर विंड शील्ड, विंडो और बोनट पर सोलर पैनल लगा दिए हैं, ताकि अधिक से अधिक ऊर्जा का भंडारण किया जा सके। अहमद ने बताया कि वे विकलांगों के लिए भी एक कार बनाने की योजना बना रहे हैं। लेकिन पैसे की कमी के वजह से वह इस प्रोजेक्ट पर अभी काम शुरू नहीं कर पाए हैं। परिवहन का भविष्य वैकल्पिक ईंधन पर निर्भर करता है, इसलिए अहमद ने चार सीटों वाली सौर ऊर्जा से चलने वाली हैचबैक बनाने का प्रयास किया।