होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अब आपके सामने जल्द पेश होने वाला है गूगल फोटो का नया फीचर, जानिए खासियत

IMG 20240904 WA0005

Share this:

New Delhi news : दुनिया की नंबर वन टेक कंपनी गूगल अपने फोटो को लेकर नए फीचर को डेवलप कर रहा है। नए फीचर पर टेस्टिंग जारी है। गूगल जिस फीचर पर टेस्टिंग कर रहा है उसके बारे में बता दें कि आप किसी खास व्यक्ति जैसे एक्स की मेमोरीज को ब्लॉक कर सकेंगे। यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद खास है जो किसी शख्स से जुड़ी फोटोज को रखना चाहते हैं लेकिन उसे बार-बार याद नहीं करना चाहते हैं। अभी तो इस फीचर को लेकर टेस्टिंग एंड्रॉयड एप पर हो रही है। लेकिन बाद में इसे आईओएस के लिए भी पेश किया जा सकता है। गूगल सपोर्ट ने पेज पर भी गूगल फोटोज के इस नए फीचर की जानकारी दी गई है। 

क्रमवार इस प्रक्रिया को फॉलो करें 

✓ पहले आप अपने गूगल फोटोज को अपडेट करें।

✓ अब एप को ओपन करें और प्रोफाइल आइकन पर टैप करें जो कि राइट साइड में ऊपर की होगा।  फिर आप सेटिंग पर क्लिक करें और Preferences में से Memories को चुने। 

[ अब नीचे की ओर आपको एक नया Blocked टैब दिखेगा। इसके बाद आप उस व्यक्ति के फेस को सेलेक्ट करें और ब्लॉक करें।

Share this:




Related Updates


Latest Updates