WhatsApp new feature : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप अपने को और बेहतर करने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप कथित तौर पर एक नए इन-ऐप सर्वे चैट फीचर पर काम कर रहा है, ताकि वे यूजर्स से नए फीचर्स, प्रोडक्ट्स वह सर्विसेस के बारे में फीडबैक ले सके।वॉट्सऐप फीडबैक के लिए यूजर्स को सिक्योर चैट के लिए रिक्वेस्ट भेजेगा। रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स के पास वॉट्सऐप के इस तरह के रिक्वेस्ट को रिजेक्ट करने का ऑप्शन भी मौजूद होगा। इसके अलावा, वॉट्सऐप एक और नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। इससे यूजर्स को लिंक किए गए डिवाइसेस से स्वयं को मैसेज भेज सकेंगे। चलिए अब आगे जानते हैं व्हाट्सएप के आने वाले नए फीचर्स के बाद में।
अपने यूजर्स से फीचर का फीडबैक लेगा ऐप
वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वॉट्सऐप इस समय एक सुरक्षित इन-ऐप सर्वे चैट पर काम कर सकता है। कहा जा रहा है कि यूजर्स सर्वे चैट के लिए इन्विटेशन को रिजेक्ट करने में सक्षम होंगे और यहां तक कि वॉट्सऐप को भविष्य में सर्वे भेजने से भी रोक सकेंगे। वॉट्सऐप कथित तौर पर इस सर्वे से मिले यूजर के फीडबैक को व्यक्तिगत रखेगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वॉट्सऐप सर्वे चैट का इस्तेमाल सिर्फ फीडबैक के लिए करेगा। यह फीचर यूजर्स के लिए कब उपलब्ध होगा, इस बारे में अभी तक कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि इसे प्रारंभ में बहुत सीमित यूजर्स के लिए जारी किए जाने की उम्मीद है।
खुद को मैसेज भेज सकेंगे यूजर
इसके अलावा, वॉट्सऐप यूजर्स को लिंक किए गए डिवाइसेस के बीच खुद को मैसेज भेजने की अनुमति देने पर भी काम कर सकता है। यह फीचर भविष्य के अपडेट में उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसे इस साल की शुरुआत में जारी किए गए मल्टी-डिवाइस सपोर्ट का अपग्रेड माना जा रहा है। वर्तमान में, वॉट्सऐप केवल प्राइमरी डिवाइस पर यूजर के नंबर के साथ चैट दिखाता है। मल्टीपल डिवाइसेस का उपयोग करते समय यह सपोर्ट नहीं मिलता है।