Jamahedpur News: स्प्रिंग फाल्कन दुबई की टीम ने जमशेदपुर में आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। उसने फाइनल मैच में सेंट्रल स्ट्राइकर की टीम को 64 रनों से हराया। किन्नर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दुबई की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए। अनूप नारायण ने 36, हरि कृष्ण ने 23 एवं संदीप ने 22 रन बनाए। सेंट्रल स्ट्राइकर की ओर से ए मालाकार ने दो एवं अशोक पाटीदार ने तीन विकेट लिया। जवाब में सेंटर स्ट्राइकर की टीम 13.4 ओवर में 84 नहीं बना सकी । इमरान शेख ने 38 रन बनाया । चैंपियन टीम की ओर से संदीप , हरि कृष्ण एवं रतन शर्मा ने दो-दो विकेट लिए । समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। अभिजीत गांगुली को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया , जबकि संदीप को फाइनल का बेस्ट खिलाड़ी घोषित किया गया । सौमिक बनर्जी को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर के खिताब से नवाजा किया। यह जानकारी अविनाश कुमार ने दी।
स्प्रिंग फाल्कान , दुबई की टीम ने टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता
Share this:
Share this: