Central government (केंद्र सरकार) ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक कड़ा एक्शन लिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 22 यूट्यूब चैनल्स को बंद करने का फैसला किया है। इनमें 4 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ये कार्रवाई इसलिए की है क्योंकि ये चैनल राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर और विदेश नीति को लेकर लगातार फेक न्यूज फैला रहें थे। इसके साथ ही मंत्रालय ने 3 ट्विटर अकाउंट, 1 फेसबुक पेज और 1 वेबसाइट को भी बैन करने का फैसला किया है।
सोशल मीडिया दुष्प्रचार में उपयोग
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रेस रिलीज़ के माध्यम से बताया कि, “सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आईटी नियम 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करते हुए 22 यूट्यूब आधारित समाचार चैनल, 3 ट्विटर अकाउंट, 1 फेसबुक अकाउंट और 1 न्यूज वेबसाइट को ब्लॉक करने के आदेश जारी किए हैं। इन यूट्यूब चैनलों की कुल दर्शकों की संख्या 260 करोड़ से अधिक थी, और राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत के विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था के दृष्टिकोण से संवेदनशील विषयों पर फेक न्यूज और सोशल मीडिया दुष्प्रचार फैलाने के लिए उनका उपयोग किया जाता था।”