Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अचानक ऐसी रहस्यमयी रोशनी आई कि हैरत में पड़ गईं वैज्ञानिकों की आंखें, NASA ने…

अचानक ऐसी रहस्यमयी रोशनी आई कि हैरत में पड़ गईं वैज्ञानिकों की आंखें, NASA ने…

Share this:

This may not be an alien, but…, Suddenly such a mysterious light came that the scientists’ eyes were astonished, NASA…, Global News, international news : यह सृष्टि कितने रहस्यों से भरी हुई है, इसका अंदाजा लगाना नामुमकिन है। वैज्ञानिक इसे जानने के लिए सदा तत्पर रहते हैं। हाल ही में नासा के वैज्ञानिकों ने एक बड़ा खुलासा किया है कि पृथ्वी को अंतरिक्ष से एक रहस्यमयी रोशनी का संकेत मिला है। यह सिग्नल अंतरिक्ष से लगभग 140 मिलियन मील दूर उत्पन्न हुआ। स्टडी में पता चला कि नासा के नए अंतरिक्ष यान साइकी ने इसे धरती पर भेजा था। पहले तो ऐसा लगा कि कहीं एलियन ये संकेत नहीं भेज रहे हैं। बता दें क‌ि साइंटिस्ट्स को शुरुआत में लगा था कि लगभग 10 मिलियन मील (22 करोड़ किमी) दूर से कहीं यह एलियन तो नहीं है पर बाद में जब और गहराई से इसका पता लगाया गया तो असल कहानी कुछ और ही निकली। बता दें क‌ि नासा ने इस लेजर बीम को ‘फर्स्ट लाइट’ नाम दिया है। 

कहीं यह एलियन तो नहीं, मगर…

अमेरिकी स्पेस एजेंसी की डायरेक्टर ऑफ टेक्नोलॉजी डिमॉन्सट्रेशंस ने इसे एक मील का पत्थर बताया है। बता दें क‌ि धरती से हाल ही में रहस्यमयी लेजर बीम के टकराने के बाद वैज्ञानिकों के एक खेमे में खुशी की लहर देखने को मिली थी। साइंटिस्ट्स को शुरुआत में लगा था कि लगभग 10 मिलियन मील (22 करोड़ किमी) दूर से कहीं यह एलियन (ग्रह के प्राणी) तो नहीं है पर बाद में जब और गहराई से इसका पता लगाया गया तो असल में बात कुछ अलग ही सामने आई।

Share this: