Take advantage of technology, but know its side effects too, ChatGPT told this actress…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Global News, technology, chat GPT, actress scarlet : आज के दौर में टेक्नोलॉजी की जरूरत हमारी डे-टू-डे लाइफ में बढ़ गई है। इसके बिना काम चलना मुश्किल होता है, लेकिन जान लीजिए कि इसके साइड इफेक्ट भी हमारी जानकारी में होने चाहिए, ताकि इससे बचने का रास्ता हम खोज सकें। हाल में हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन ने ChatGPT पर गुस्सा निकाला है। दरअसल, स्कारलेट हॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, वह फोर्ब्स सेलिब्रिटी 100 की लिस्ट में कई बार शामिल हो चुकी हैं। स्कारलेट बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री में से एक हैं। अब जो जानकारी स्कारलेट जोहानसन के बारे में सामने आई है वह ये है कि अभिनेत्री ने OpenAI के चैटबॉट ChatGPT-40 के लिए अपनी आवाज देने से मना कर दिया था।
कंपनी ने एक ऐसी आवाज का इस्तेमाल किया जो उनकी आवाज से मिलती जुलती है
मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बात से बेहद हैरानी, गुस्सा और विश्वास नहीं हो पा रहा है। कंपनी ने एक ऐसी आवाज का इस्तेमाल किया जो उनकी आवाज से मिलती जुलती है। अभिनेत्री स्कारलेट ने ये भी कहा है कि उन्होंने ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपनआई के चैटबॉट चैटजीपीटी-40 के लिए अपनी आवाज देने से साफ इनकार कर दिया था। क्योंकि कंपनी ने एक ऐसी आवाज का इस्तेमाल किया है, जो उनकी आवाज से बिल्कुल ही मिलती जुलती है। स्कारलेट ने ये भी कहा कि उन्होंने अपने वकीलों से कंपनी को जीपीटी-40 चैटबॉट की आवाज स्काई की आवाज को हटाने के लिए कहा है।
चैटजीपीटी 4.0 का ऑफर ठुकरा दिया था
स्कारलेट ने जब चैटजीपीटी 4.0 का ऑफर ठुकरा दिया था, उसके बाद उन्होंने डेमो सुना था कि, जब मैंने इसका डेमो सुना तो मैं बहुत हैरान, गुस्से में थी। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मिस्टर ऑल्टमैन ने ऐसी आवाज इस्तेमाल की जो मेरी आवाज से मिलती थी। इस आवाज को सुनकर मेरे सबसे करीबी दोस्त और न्यूज रिपोर्ट करने वाले भी फर्क नहीं बता पाएंगे।