Technology, iPhone, several features, number 1 Technology news, technology news,today’s Technology : आईफोन तो आईफोन है, यूजर्स के लिए इसमें इतने सारे फीचर्स और कई ट्रिक्स मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप बड़ी ही आसानी से अपने काम कर सकते हैं। हमें पता है इनमें से कई ट्रिक्स का आप बखूबी इस्तेमाल भी कर रहे हैं, परंतु और भी कई ट्रिक्स हैं, जिनसे शायद आप अनजान हैं तो आइये आज उन्हीं कुछ दमदार ट्रिक्स की जानकारी लें…आपको बता दें कि आईफोन के जरिये आप अपनी लंबाई भी माप सकते हैं, स्पेसबार से टाइपिंग का शॉर्टकट प्रक्रिया अपना सकते हैं, डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर सकते हैं, पसंदीदा चैट को ऊपर-नीचे कर सकते हैं…
आईफोन 12 प्रो, प्रो मैक्स, आईफोन 13 प्रो, प्रो मैक्स
आईफोन 12 प्रो, प्रो मैक्स, आईफोन 13 प्रो और प्रो मैक्स के खास लाइडर सेन्सर की तकनीक और मेजर एप का इस्तेमाल कर आप अपनी हाइट नाप सकते हैं।
सीक्रेट टैप सर्विस
आईफोन के पीछे दिए गए लोगो की सीक्रेट टैप सर्विस, जिसे बैक टैप फीचर का नाम दिया गया है, से आप ऐप्स खोलना, सिरी को कमांड देना, फोटो खींचना, आदि जैसी कई चीजें कर सकते हैं। इसके डबल और ट्रिपल टैप फीचर से आप एक साथ दो-तीन काम कर सकते हैं। ये सब फीचर सेटिंग्स से ऐक्टिवेट किया जा सकता है।
आई क्लाउड या गूगल ड्राइव पर स्टोर करने की सुविधा
आईफोन के नोट्स एप में अपनी पसंद की बातें लिखने के साथ-साथ डॉक्यूमेंट्स को स्कैन भी कर सकते हैं। साथ ही इसमें एडिट, पसंद का कलर फिल्टर आदि के साथ-साथ इमेज या पीडीएफ फॉर्म में इसे सेव भी कर सकते हैं। इस डॉक्यूमेंट को आप अपने आईफोन या फिर आई क्लाउड या गूगल ड्राइव पर भी स्टोर कर सकते हैं।
आप उनके चैट्स को पिन कर सकते हैं
आईफोन के मैसेज एप से अगर आप किसी से चैट्स करते या ज्यादा बात करते हैं या जो आपके लिए बेहद जरूरी हैं तो आप उनके चैट्स को पिन कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए चैट को दाईं ओर स्लाइड करें, आपको एक पीले बैकग्राउंड में एक सफेद ‘थंबपिन’ दिखाई देगी। उसपर क्लिक करें और आपका चैट सबसे ऊपर चला जाएगा।
स्पेसबार से टाइपिंग का शॉर्टकट
अगर आप जल्दी-जल्दी टाइप करना चाहते हैं तो अपने iPhone में टाइप करते समय स्पेसबार को थोड़ी देर तक प्रेस करे रहें और कर्सर को टेक्स्ट के मेन पार्ट के चारों ओर तेजी से खींचें। इस तरह से तेज और सही एडिटिंग के लिए पूरा कीबोर्ड वर्चुअल ट्रैकपैड में बदल जाएगा।