Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Technology : व्हाट्सएप पर सेंड करने के बाद भी एडिट कर सकेंगे मैसेज, जारी हुआ नया फीचर, ऐसे करेगा काम

Technology : व्हाट्सएप पर सेंड करने के बाद भी एडिट कर सकेंगे मैसेज, जारी हुआ नया फीचर, ऐसे करेगा काम

Share this:

WhatsApp Edit Message : WhatsApp ने भेजे गए टेक्स्ट मैसेज को एडिट करने की सुविधा देने वाले फीचर को रोलआउट कर दिया है। WhatsApp तत्काल संदेशवाहक ऐप है। इस सुविधा के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को संदेश भेजने के बाद भी उसे संपादित करने की व्यवस्था होगी। हालांकि, उपयोगकर्ताओं को संदेश को 15 मिनट के भीतर ही संपादित करने की सुविधा होगी। इस विशेषता को हाल ही में वेब संस्करण के लिए बीटा परीक्षण के लिए जारी किया गया था। अब कंपनी ने इसके आधिकारिक रोलआउट की घोषणा कर दी है।

15 मिनट के अंदर करना होगा मैसेज को संशोधित

व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि अब उपयोगकर्ता अपने भेजे गए संदेशों को संपादित कर सकते हैं जब वे गलती करते हैं या अपने विचार बदलते हैं। हालांकि, यह संपादित करने की सुविधा केवल पहले 15 मिनट के अंदर ही उपलब्ध होती है। संपादित किए गए संदेश पर संपादित चिह्न दिखाई देगा। इसका मतलब है कि संदेश प्राप्त करने वाले को संदेश के संपादित होने की जानकारी मिलेगी, लेकिन वे पहले वाले संदेश को देख नहीं सकेंगे। यह ध्यान देने लायक है कि पहले से ही मैसेजिंग ऐप संदेश को हटाने की सुविधा प्रदान करता है। संपादित किए गए संदेश को संपादित करने की सुविधा संदेश को पूरी तरह से दोबारा लिखने में समय की बचत करेगी।

ऐसे काम करेगा फीचर

व्हाट्सएप ने हाल ही में एक नया फीचर जारी किया है, जो एपल आईओएस 16 के टेक्स्ट मैसेज एडिटिंग फीचर की तरह काम करता है। अब व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को मैसेज को संपादित करने की सुविधा प्रदान करेगा। एपल उपयोगकर्ताओं के लिए इसका समय सीमा 15 मिनट होगी, जिसके बाद मैसेज संपादित नहीं किया जा सकेगा। व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं के लिए अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि मैसेज को कितनी बार संपादित किया जा सकेगा। इस नए फीचर के अनुसार उपयोगकर्ता को मैसेज पर लंबे समय तक टैप करना होगा और फिर एक पॉप-अप विकल्प दिखेगा, जहां मैसेज संपादित करने का विकल्प उपलब्ध होगा। इस विकल्प की मदद से उपयोगकर्ता मैसेज को संपादित कर सकेंगे। यह फीचर व्यक्तिगत चैट और समूह चैट दोनों के लिए उपलब्ध होगा। यह भी ध्यान देने योग्य है कि उपयोगकर्ता मैसेज भेजने के 15 मिनट बाद मैसेज को संपादित नहीं कर सकें।

Share this: