Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Technology : इंडियन मार्केट में जल्द आ रहा Nokia X30 5G, जानिए इसके लाजवाब फीचर्स और प्राइस

Technology : इंडियन मार्केट में जल्द आ रहा Nokia X30 5G, जानिए इसके लाजवाब फीचर्स और प्राइस

Share this:

Technology Update News, Nokia, 5G, Indian Market : एचएमडी ग्लोबल ने इंडियन मार्केट में Nokia X30 5G की बिक्री का ऐलान कर दिया है। श Nokia X30 5G की बिक्री भारत में 20 फरवरी से शुरू हो जाएगी। Nokia X30 5G को पिछले साल सितंबर में बर्लिन में IFA 2022 में लॉन्च किया गया था। Nokia X30 5G में 8 जीबी रैम के स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। नोकिया मोबाइल इंडिया ने Nokia X30 5G की सेल की जानकारी ट्वीट करके भी दी है। फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी कीमत 48,999 रुपये है।

फोन का स्पेसिफिकेशन

फोन के साथ एंड्रॉयड 12 मिलेगा। इसके अलावा Nokia X30 5G में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और ब्राइटनेस 700 निट्स है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन है। Nokia X30 5G में स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम है। स्टोरेज के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है।

कैमरे की खासियत

कैमरे की बात करें तो Nokia X30 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसके साथ PureView OIS का सपोर्ट है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। कैमरे पर भी गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

बैटरी की खासियत

कनेक्टिविटी के लिए नोकिया के इस फोन में 5G, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax, ब्लूटूथ 5.1, NFC, GPS/AGPS, GLONASS, Beidou और टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसे वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग भी मिली है। फोन में 4200mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Share this: