Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बाजार में आनेवाला है बुलेरो का नया रूप, नई तकनीक और डिजिटल फीचर्स को देखें आप कह उठेंगे वाह!

बाजार में आनेवाला है बुलेरो का नया रूप, नई तकनीक और डिजिटल फीचर्स को देखें आप कह उठेंगे वाह!

Share this:

अब जल्द ही भारतीय बाजार में महेंद्रा बुलेरो का नया वर्जन आने वाला है। इसकी डिजाइन और फीचर्स इस बार इतने धमाकेदार हैं कि आप देखते ही वाह-वाह कह उठेंगे। बताते चलें कि अब कुछ ही दिनों में बुलेरो नए अवतार में भारतीय बाजार में लांच होने वाली है। एक अनुमान के मुताबिक बुलेरो का 2022 मॉडल इतना खूबसूरत है कि नजरें उससे जल्दी हट ही नहीं रही है। जल्दी ही महेंद्रा बुलेरो का 2022 मॉडल लांच होने वाला है। टेस्टिंग के दौरान बुलेरो SUV काफी शानदार लग रही है। इसके कलर और लुक बहुत ज्यादा आकर्षक हैं। 

कई नए फीचर्स से सुसज्जित है नई बुलेरो

लिक हुई जानकारी के मुताबिक 2022 में लांच होने वाली बुलेरो नए एडिशन में दो रंगों वाले एक्सटीरियर में आएगी। बुलेरो की नई एडिशन में सुरक्षा के भी बेहतर उपाय किए गए हैं। गाड़ी में कंपनी ने दो एयरबैग्स दिए भी हैं। इसमें डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री दिए गये हैं। इसका लुक देखने में लाजवाब है। हालांकि इस बारे में अभी तक कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है। नई बुलेरो के आगे के हिस्से में फॉगलैंप हाउसिंग लगाई गई है। इससे कुहासे में भी पर्याप्त लाइट मिलेगी और ड्राइविंग में कोई दिक्कत नहीं होगी। वैसे बलेरो का हेडलैंप पूर्व की भांति ही है। परंतु इसके आतंरिक डिजाइन में कुछ बदलाव देखा जा रहा है। जानकारों का मानना है कि कंपनी इस नई बुलेरो SUV के साथ कुछ और नए फीचर्स जोड़ सकती है। नई बोलेरो में आपको नया केबिन भी मिल सकता है। इस बार के मॉडल में एबीएस, ईबीडी, पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स पहले से ज्यादा अपग्रेड किए गए हैं। 

स्पीड और माइलेज भी है बेजोड़

नई बुलेरो की स्पीड और माइलेज भी बेजोड़ होगी। आपको बताते चलें कि बुलेरो के नए मॉडल में 1.5-लीटर डीजल का इंजन मिलेगा। यह मौजूदा मॉडल का ही इंजन है। यह इंजन 75 बीएचपी पावर और 210 एनएम पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन के साथ आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है। नई बुलेरो को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह एक लीटर डीजल में 16.7 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इसमें तीन सिलेंडर वाला इंजन लगाया गया है। इस कारण इसकी स्पीड भी बहुत ज्यादा इंप्रूव होगी। बताते चलें कि कि महिंद्रा कंपनी नई जनरेशन स्कॉर्पियो पर भी तेजी से काम कर रही है। स्कॉर्पियो की नई मॉडल भी इस साल के अंत तक बाजार में उतारने की संभावना दिख रही है।

Share this: