Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 1:39 PM

Tips And Tricks: Whatsapp पर आपका साथी किससे करता है ज्यादा बात, एक मिनट में ऐसे जानें, सामने आ जाएंगे सारे के सारे नाम

Tips And Tricks: Whatsapp पर आपका साथी किससे करता है ज्यादा बात, एक मिनट में ऐसे जानें, सामने आ जाएंगे सारे के सारे नाम

Share this:

सोशल मैसेजिंग एप्स की बात करें तो सबसे ज्यादा इस्तेमाल वॉट्सएप का किया जाता है। चाहे वह किसी को पर्सनल चैट करना हो, ऑडियो हो या फिर वीडियो कॉल। हर काम आसानी से वॉट्सएप से हो जाता है। दोस्त, पार्टनर या फिर परिवार से जुड़े रहने के लिए वॉट्सएप सबसे बेस्ट एप साबित हो रहा है। लोग मोबाइल उठाते ही सबसे पहले वॉट्सएप ही चेक करते हैं। हम आपको ऐसे ही एक हिडन फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। वॉट्सएप पर ही पता कर सकते हैं कि आप किससे सबसे ज्यादा बातें करते हैं। आप अपने पार्टनर के फोन का भी पासवर्ड जानते हैं तो उनका वॉट्सएप भी चेक कर सकते हैं और पता कर सकते हैं कि वो किससे ज्यादा बातें करता है। आइए जानते हैं कैसे।

इसके लिए पासवर्ड जानना जरूरी

वॉट्सएप पर कई ग्रुप बना दिए जाते हैं। परिवार का अलग ग्रुप, दोस्तों का अलग ग्रुप, ऑफिस का अलग ग्रुप और स्कूल के दोस्तों का अलग ग्रुप। साथ ही दोस्तों से पर्सनल चैट भी अलग से चलती रहती हैं। ऐसे पता करना मुश्किल हो जाता है कि आप किस वॉट्सएप मेंबर के साथ सबसे ज्यादा बातें करते हैं। आप अपने पार्टनर के फोन का भी पासवर्ड जानते हैं, तो उनका वॉट्सएप भी चेक कर सकते हैं और पता कर सकते हैं कि वो किससे ज्यादा बातें करता है।

पांच स्टेप्स से ऐसे हासिल करें जानकारी

  1. पहले आप वॉ्टसएप ओपन करें और ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  2. फिर वहां से सेटिंग्स पर क्लिक करें, जहां आपको कई ऑप्शन्स नजर आ रहे होंगे।
  3. वहीं आपको स्टोरेज एंड डाटा नाम का ऑप्शन दिख रहा होगा, उस पर आप क्लिक करें।
  4. उसको खोलने पर भी कई ऑप्शन्स नजर आएंगे, वहां आपको मैनेज स्टोरेज पर क्लिक करना है।
  5. क्लिक करते ही आपको पूरी लिस्ट दिख जाएगी। जो सबसे पहला नाम होगा, उससे आप सबसे ज्यादा बातें करते हैं।

Share this:

Latest Updates