Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

व्हाट्सएप है तो कनेक्टिविटी की क्या दिक्कत, मगर इन एक्टिविटी से जरूर बचें 

व्हाट्सएप है तो कनेक्टिविटी की क्या दिक्कत, मगर इन एक्टिविटी से जरूर बचें 

Share this:

Technology news : सुविधाएं मिलने पर उनका उपभोग करना स्वाभाविक, लेकिन सतर्कता बरतना उससे भी बड़ी जरूरत है। आज के हाई तकनीकी युग में अगर किसी तकनीक का हम इस्तेमाल करते हैं और उससे जुड़ी जानकारी न रहे तो कभी-कभार लेने के देने पड़ जाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप का इस्तेमाल हम आपसी कनेक्टिविटी के लिए सबसे ज्यादा करते हैं। 

यह जानना जरूरी है कि व्हाट्सएप पर कुछ चीजों को गलती से भी नहीं करना चाहिए। मेटा स्वामित्व व्हाट्सएप दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला चैटिंग एप है। इस एप के जरिए लोग आसानी से किसी के साथ कभी भी बात कर सकते हैं। इस मोबाइल एप में ग्रुप कॉलिंग और कई सारे फीचर्स मिलते हैं।

प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए हो रहा काम

व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए लगातार इस एप में सुधार कर रहा है। प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर कंपनी अभी भी काम कर रही है। काफी समय से कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंजीनियरिंग अटैक हुए हैं। व्हाट्सएप यूजर्स के लिए इन बातों का ध्यान रखना जरुरी है। 

यह भी पढ़े : व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बड़ी फैसिलिटी, जल्द ही आप कर सकेंगे स्क्रीन शेयरिंग

प्रोफाइल पिक्चर को छुपाना

व्हाट्सएप यूजर्स को अपनी प्रोफाइल फोटो छुपाने की सुविधा देता है। इस फीचर की मदद से जो यूजर्स किसी अनजान शख्स को अपनी फोटो में नहीं दिखाना चाहते हैं, तो अपनी फोटो को हाइड कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग में जाकर प्राइवेसी में जाना है, फिर प्रोफाइल फोटो पर जाकर कई सारे विकल्प मिल जाएंगे। यूजर्स को व्हाट्सएप पर फेक न्यूज को आगे नहीं भेजना चाहिए। किसी भी खबर की पुष्टि नहीं है तो भूलकर भी उस खबर को आगे किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए। व्हाट्सएप पर अनजान ग्रुप में शामिल न हो। ऐसे में बिलकुल किसी भी अनजान समूह की रिक्वेस्ट को मंजूर न करें। यह एक तरह का जाल भी हो सकता है।

अनजान नंबर में आए लिंक पर क्लिक करना

अगर आपके पास व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से आए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, जो कि किसी गिफ्ट और मुफ्त ऑफर का दावा करता हो। ऐसे लिंक लोगों की जानकारी को चुराकर आर्थिक नुकसान कर सकते हैं। व्हाट्सएप यूजर्स इस बात का ध्यान रखें कि टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन नहीं करते हैं। जिस वजह से उनका कई बार कोई भी अवैध तरीके से उनका व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लेता है या फिर उसका गलत इस्तेमाल करता है। व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लेता है या फिर गलत इस्तेमाल करता है। व्हाट्सएप की इस सुविधा का जरुर फायदा उठाएं।

Share this: