[auto_translate_button]

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अब आपके लिए मार्केट में जल्द आ रहा है यह बटनलेस स्मार्टफोन, Xiaomi का

IMG 20240829 WA0003

Share this:

Mumbai news : स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए कंपनियां लगातार मार्केट में नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। इस बीच या खबर आ रही है कि Xiaomi अगले साल अपना पहला बटनलेस स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इस पर अभी काम चल रहा है। 

दो अलग-अलग वर्जन होंगे लॉन्च 

हाल ही में Xiaomi के पहले बटनलेस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारियां लीक हो गई हैं। नए बटनलेस स्मार्टफोन के 2 अलग अलग वर्जन में आने की उम्मीद है। एक सैटेलाइट कम्युनिकेशन का सपोर्ट करेगा और दूसरे में ये फीचर नहीं होगा। कहा जा रहा है कि Zhuque डिवाइस दो वर्जन सैटेलाइन और स्टैंडर्ड में आएगा। Mi कोड से ये भी पता चला है कि Zhuque स्मार्टफोन एक बटनलेस फोन होगा। 

जुलाई में देखा गया था इन मॉडलों को 

पहला मॉडल नंबर उस डिवाइस का पहला वर्जन है जो सैटेलाइट का सपोर्ट करता है और दूसरा मॉडल नंबर उस डिवाइस का दूसरा वर्जन है जो सैटेलाइट का सपोर्ट नहीं करता है। साथ ही कहा जा रहा है कि Xiaomi अपने इस फोन को 25 मार्च 2025 के आसपास रिलीज कर सकता है। Xiaomi ने पहली बार जुलाई 2024 में इन मॉडल नंबरों को देखा था। लेकिन, उस समय उन्हें शेयर नहीं था क्योंकि ये साफ नहीं था। ध्यान देने वाली बात ये है कि 2018 में Xiaomi ने मॉडल नंबर U1 के साथ ट्राइफोल्ड Mix स्मार्टफोन का एक प्रोटोटाइप पेश किया था, जिसमें SDM845845 चिप का इस्तेमाल किया गया था और इसमें कोई बटन नहीं था। Zhuque डिजाइन इस पहले प्रोटोटाइप के जैसा हो सकता है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates