Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 4:26 AM

आपके लिए मार्केट में जल्द आ रहा एक शानदार स्मार्टफोन, Xiaomi 15 ultra 

आपके लिए मार्केट में जल्द आ रहा एक शानदार स्मार्टफोन, Xiaomi 15 ultra 

Share this:

Xiaomi 15 ultra smartphone : दुनिया की जाने-माने मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi मार्केट में जल्द ला रही नया स्मार्टफोन। Xiaomi 15 Ultra जल्द लॉन्च हो सकता है। ये कंपनी के 14 अल्ट्रा मॉडल की जगह ले सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का आगामी Snapdragon 8 Gen 4 दिया जा सकता है।  इस साल फरवरा में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में Xiaomi 14 अल्ट्रा को लॉन्च किया गया था। इसके 16 GB के RAM और 512 GB वाले एकमात्र वेरिएंट का प्राइस 99,999 रुपये का है। 

8400 रुपये से कम प्राइस

मौजूदा वर्ष की पहली छमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स वर्ष दर वर्ष आधार पर 7.2 प्रतिशत बढ़कर लगभग 6.9 करोड़ यूनिट्स की रही। मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन की रिपोर्ट के अनुसार दूसरी तिमाही में बहुत से नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें से अधिकतर मिड-प्रीमियर और प्रीमियम सेगमेंट में थे। हालांकि, दूसरी तिमाही में एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स  8400 रुपये से कम प्राइस की शिपमेंट्स  36 प्रतिशत कम रही है। 

16 GB और 512 GB स्टोरेज

 Xiaomi 14 अल्ट्रा में डिस्प्ले 6.73 इंच जबकि फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल और रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल मिलेगा। 16 GB और 512 GB स्टोरेज के साथ 5300 एमएएच की बैटरी क्षमता के साथ मिलेगा।

Share this:

Latest Updates