– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मॉडलिंग में नहीं चमका करियर तो दोबारा ड्रग्स पैडलर बन गई रांची की मॉडल, मां-भाई को भी गिरोह में किया शामिल, बिहार के सासाराम से भी जुड़े तार

IMG 20221013 091133

Share this:

Ranchi Jharkhand crime news : झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) की सुखदेवनगर थाना पुलिस (Sukh Sukhdev Nagar police station) ने ब्राउन शुगर की गैरकानूनी खरीद-बिक्री के आरोप में पूर्व माडल (model) और उसकी मां सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार (arrest) किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार की गई ज्योति कुमारी (Jyoti Kumari) पहले मॉडलिंग (modelling) करती थी, लेकिन उसमें सफलता (success) न मिलने के बाद वह ड्रग सप्लाई (drug supply)  के धंधे में जुड़ गई। मॉडल (model) इनके पास से 36 ग्राम ब्राउन शुगर, दो लाख 90 हजार नकद रुपये, चार मोबाइल फोन और एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन (electronic machine) बरामद किया गया है। सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस (press conference) में बताया कि गिरफ्तार लोगों में पूर्व मॉडल ज्योति शर्मा, उसकी मां मोनी देवी, अर्जुन शर्मा उर्फ शेरा, बलराम शर्मा उर्फ विक्की और राहुल शर्मा शामिल हैं। 

सूचना मिलने के बाद गिरफ्तारी को गठित की गई टीम

गुप्त सूचना मिलने के बाद कोतवाली डीएसपी (Kotwali DSP) प्रकाश सोय और थाना प्रभारी ममता कुमारी के नेतृत्व में एक टीम (team) का गठन किया गया। टीम ने ज्योति शर्मा के घर में छापेमारी की। इस दौरान ज्योति (Jyoti) के पॉकेट से ब्राउन शुगर बरामद किया गया। इसके बाद ज्योति शर्मा की मां मोनी देवी की जांच करने पर उसके बैग से पांच पुडिया ब्राउन शुगर (brown sugar)  बरामद किया गया। इसके बाद अर्जुन शर्मा उर्फ शेरा और बलराम उर्फ विक्की की जांच की गयी, तो दोनों के पास से भी ब्राउन शुगर बरामद किया गया। आरोपितों से पूछताछ करने पर इन लोगों ने राहुल शर्मा (Rahul Sharma) का नाम बताया। इसके बाद पुदांग स्थित राजलक्ष्मी नगर (pundaag rajlaxmi Nagar) स्थित किराये के मकान में छापेमारी कर वहां से राहुल शर्मा (Rahul Sharma) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो लाख 90 हजार रुपये और 27 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया।

सासाराम से बस द्वारा रांची लाते थे ड्रग्स

पांचों ने बताया कि ये लोग ब्राउन शुगर सासाराम (Sasaram)  से बस से लाकर यहां खरीद-बिक्री करते हैं। ज्योति शर्मा (Jyoti Sharma) पूर्व में मॉडलिंग (modelling)  कर चुकी है और सुखदेवनगर थाने से जेल भी जा चुकी है। अर्जुन शर्मा (Arjun Sharma) को तुपुदाना से आर्म्स एक्ट (arms act) , कोतवाली थाना क्षेत्र में हत्या (murder) करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। वर्तमान में वह उच्च न्यायालय (Jharkhand High court)  से जमानत पर है। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में धर्मदेव भगत, राजीव रंजन, मृत्युजंय कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates