Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

राज्य के मतदान केंद्रों को जियो फेंसिंग कराने की तैयारी में जुटा सीइओ ऑफिस

राज्य के  मतदान केंद्रों को जियो फेंसिंग कराने की तैयारी में जुटा सीइओ ऑफिस

Share this:

▪︎ जियो फेंसिंग से मतदान केन्द्र और उसके क्षेत्रों की तय होंगी सीमाएं

▪︎ मतदान केन्द्रों के मैप एवं जियो फेंसिंग के ट्रेनिंग का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया शुभारम्भ

▪︎ 11 से 13 जून तक बैचवार दी जायेगी एक दिवसीय ट्रेनिंग

Ranchi News: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या 1200 के अंदर रहनी चाहिए, जिससे मतदान के समय क्यू–मैनेजमेंट और वोटिंग की स्पीड बढ़ायी जा सके। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को सुविधा  हेतु राज्य में विभिन्न मतदान केंद्रों की सीमाओं को जियो फेंसिंग के माध्यम से चिह्नित एवं ऑनलाइन किया जा रहा है। इससे बीएलओ को अपने क्षेत्र के मतदाताओं एवं उनके घरों तक पहुंचने में आसानी होगी। इस प्रक्रिया के सम्पन्न होने के बाद सभी बीएलओ के अपने-अपने क्षेत्र निर्धारित होंगे एवं ऑनलाइन ऐप के माध्यम से मतदाता अपने लोकेशन से ही अपने मतदान केन्द्र, उसका लोकेशन एवं अपने बीएलओ को जान पायेंगे। के. रवि कुमार बुधवार को राज्य के विभिन्न जिलों के मतदान से सम्बन्धित विभिन्न स्तर के अधिकारियों को मतदान केन्द्रों के मैप एवं जियो फेंसिंग के ट्रेनिंग के दौरान सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 11 से 13  जून तक चलने वाले इस ट्रेनिंग सत्र में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को मतदान केन्द्रों के मैप एवं जियो फेंसिंग के बारे में पुडुचेरी, भारतीय जनगणना कार्यालय एवं आईटी के विशेषज्ञों के अनुभवों को संकलित कर बनाये गये प्रशिक्षण मॉड्यूल से विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों  को मतदान केंद्रों के मैप एवं जियो फेंसिंग के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी जायेगी। धुर्वा सेक्टर के क्षेत्रों का भ्रमण कराते हुए नजरी-नक्शा तैयार करने एवं मैप के की-पॉइंट्स को अंकित करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके उपरान्त प्रतिभागियों के विभिन्न टीमों द्वारा इसे अलग-अलग प्रैक्टिकल के तौर पर तैयार कराया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों का मूल्यांकन भी होगा, कम अंक प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों को पुनः ट्रेनिंग भी दी जायेगी।

इस अवसर पर थे उपस्थित

इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी, विभिन्न जिलों से आये उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सम्बन्धित जिलों के कर्मी उपस्थित रहे।

Share this:

Latest Updates