Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

नहाय खाय के साथ आज से प्रारम्भ हुआ महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान : आचार्य ए के मिश्रा

नहाय खाय के साथ आज से प्रारम्भ हुआ महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान : आचार्य ए के मिश्रा

Share this:

Ranchi news  : कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि सोमवार 27 अक्टूबर 2025 को है। इसी दिन आस्था का महापर्व महाषष्ठी (छठ) व्रत मनाया जायेगा। यह कहना है झारखंड के जाने-माने ज्योतिषी आचार्य ए के मिश्रा का। उन्होंने बताया कि छठ महापर्व का प्रथम संयम नहाय खाय कार्तिक मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि शनिवार 25 अक्टूबर को होगा। इस दिन नियमादि हेतु सर्वोत्तम मुहूर्त प्रातः 7:14 बजे से दिवा 8:37 बजे तक एवं शुभ मुहूर्त दिवा 11:06 बजे से दिवा 3:24 बजे तक है।

आचार्य जी ने बताया कि छठ महाव्रत का द्वितीय संयम ; यानी छठ महाव्रत का खरना (लोहंडा) कार्तिक मास शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि रविवार 26 अक्टूबर को है। इस दिन पूजन हेतु सर्वोत्तम मुहूर्त रात्रि 5:34 बजे से रात्रि 9:53 बजे तक है।

उन्होंने बताया कि सोमवार 27 अक्टूबर को षष्ठी (छठ) महाव्रत है। इस दिन अस्ताचलगामी सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करने हेतु सर्वोत्तम मुहूर्त दिवा 3:47 बजे से संध्या 5:09 बजे तक है।

आचार्य जी ने बताया कि कार्तिक मास शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि मंगलवार 28 अक्टूबर को प्रात: उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करने हेतु सर्वोत्तम मुहूर्त प्रात: 5:49 बजे से प्रात: 7:02 बजे तक है। इस दिन छठ व्रती छठ महाव्रत का पारण, अर्घ्य एवं अन्य कुलाचार विधानोपरांत दिवा 8:02 बजे के बाद किसी भी समय कर सकते हैं। आचार्य ए के मिश्रा ने समस्त देशवासियों को आस्था के महापर्व छठ महाव्रत के पावन अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

Share this:

Latest Updates