Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

महानायक ने ब्लॉग में लिखा…अब शरीर आराम मांग रहा

महानायक ने ब्लॉग में लिखा…अब शरीर आराम मांग रहा

Share this:

Mumbai News : हिन्दी फिल्मों के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन 83 साल की उम्र में भी पूरी शिद्दत से काम करते हैं। अपने टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘, विज्ञापनों और फिल्मों की शूटिंग के अलावा बिग बी के पास कई इवेंट्स हैं, जिनमें वह शामिल होते हैं। इस उम्र में उनकी मेहनत प्रेरणादायक है। लेकिन, अब अभिताभ ने हाल के ब्लॉग में कुछ ऐसा लिख दिया है जिसे पढ़ने के बाद उनके फैंस महानायक की तबीयत को लेकर चिन्ता में पड़ गये हैं। अमिताभ ने लिखा है कि अब उनका शरीर आराम मांग रहा है। अमिताभ ने लिखा, ‘कभी-कभी, शरीर आपके स्वभाव पर हावी हो जाता है और एक आदेश देता है कि आराम करो। इसलिए मैंने हार मान ली और वही किया, जो शरीर चाहता था। …और फिर, इसने…शरीर ने मुझे बताया कि सबसे ऊपर कौन है-शरीर !!
उन्होंने बताया कि आज की तेज-रफ्तार दुनिया में वह खुद को थोड़ा अलग-थलग महसूस करते हैं। उन्होंने लिखा, ’83 साल की उम्र में मेरे पास बहस करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन मंच को अभिव्यक्ति और समझ की एक निश्चित गम्भीरता की आवश्यकता है, जो कि आज की दुनिया में घटती हुई घटना है। अमिताभ के ब्लॉग के बाद उनके करोड़ों फैंस महानायक की तबीयत को लेकर परेशान हैं। अभिनेता इस उम्र में भी काम कर रहे हैं, जिससे उनका शरीर ज्यादा थक रहा है। लेकिन, इसके बावजूद बिग बी हर रविवार को अपने फैंस से मिलने घर के बाहर आते हैं। कभी कुछ-कुछ देकर फैंस का शुक्रिया अदा करते हैं।

Share this:

Latest Updates