उप नगर आयुक्त ने 100 श्रमिक लगाने को कहा, हाजिर हुए मात्र 64
विधायक सरयू राय के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल ने कदमा के 15 घाटों का किया मुआयना
Jamshedpur। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को कदमा के विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई की स्थिति का मुआयना किया।
प्रतिनिधिमंडल ने कुल 15 घाटों का निरीक्षण किया और पाया कि वहां की स्थिति दयनीय है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल शेषनाथ पाठक ने बताया कि अब महापर्व छठ में गिने चुने दिन शेष रह गए हैं। जितनी सफाई होनी चाहिए थी, नहीं हुई। आज सुबह 11 बजे तक जेसीबी भी नहीं आई थी। इससे साबित होता है कि जेएएनसी महापर्व छठ को लेकर कितना गंभीर है।

उन्होंने बताया कि अभी तक चेंजिंग रूम भी नहीं बना है। यह लापरवाही ही तो है। श्री पाठक ने बताया कि जेएनएसी के उपनगर आयुक्त ने 100 श्रमिक लगाकर सफाई करवाने का कल ही निर्देश दिया था। आज सुबह देखा गया कि 100 नहीं, महज 64 श्रमिक की ही उपस्थिती थी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि छठ घाटों की सफाई के लिए कितनी गंभीरता दिखाई जा रही है! प्रतिनिधिमंडल में तारक मुखर्जी, संदीप पांडेय, मनोज सिंह, माधव सिंह, रंजीत आइच, मुकेश, साहेब, भुटन सिंह, झंटू आदि शामिल थें!



