Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

कालोनी वासियों का गंदगी और बदबू से लोगों का जीना है मुहाल

कालोनी वासियों का गंदगी और बदबू से लोगों का जीना है मुहाल

Share this:

सरयू राय ने किया एमजीएम अस्पताल का दौरा, 15 सितंबर को एमजीएम के अधीक्षक संग करेंगे बैठक

Jamshedpur। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने जन शिकायत के आलोक में रविवार को डिमना स्थित एमजीएम कॉलेज अस्पताल का दौरा किया। अस्पताल के बगल के कालोनी वासियों ने श्री राय को बताया था कि मेडिकल कॉलेज से निकलने वाले दुर्गंध युक्त मेडिकल वेस्ट और हानिकारक कचरे के कारण उनका वहां रहना दूभर हो रहा है। श्री राय ने अपने दौरे में उक्त शिकायत को सही पाया।

IMG 20250914 WA0035

श्री राय ने बताया कि अस्पताल का कचरा बीते शनिवार को ही साफ किया गया और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया था। इसके बावजूद काफी तेज दुर्गंध आ रही थी। उन्होंने बताया कि एक नाला है जिसमें पहाड़ का पानी बाहर चला जाता है। उस नाले को भी एलएंडटी कंपनी के लोगों ने कई स्थानों पर बंद कर रखा है और क्षतिग्रस्त भी कर दिया है। हिल व्यू कालोनी और एमजीएम अस्पताल के बीच की दीवार भी टूट गई है। एयरफोर्स से सेवानिवृत एक सज्जन ने बताया कि वे लोग खासे परेशान हैं। एलएंटटी कंपनी ने उनके घर से सटे हुए दीवार के पास खुला शौचालय बनवा दिया है। उसका मल-मूत्र बंद नाले में गिरता है और आस-पड़ोस के लोग बदबू से दिन भर परेशान रहते हैं।

सरयू राय ने बताया कि उन्होंने इन मामलों को लेकर एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक और उपाधीक्षक से बात की। उन दोनों ने भी कमी की बात स्वीकार की। श्री राय उन दोनों से कल, 15 सितंबर को उनके कार्यालय में मिलेंगे और समस्या का समाधान कैसे हो, इस पर विस्तृत चर्चा करेंगे।

बस्तीवासियों ने श्री राय से कहा कि मेडिकल कालेज से जो भी हानिकारक और दुर्गंधयुक्त कचरा निकलता है, वह हम लोगों की बांड्री के पास न रखें। बदबू इतनी आती है कि सिर चकरा जाता है, लोग अपने घरों की खिड़कियों को बंद ही रखते हैं। बस्ती वासियों का कहना था कि कचरे का निस्तारण पहाड़ के किनारे करें या आबादी से दूर करें।
इस मौके पर सरयू राय के साथ नवीन सिंह, श्याम सिंह, सत्येंद्र सिंह, संजीव मुखर्जी, नीरज सिंह, पिंटू सिंह, पप्पू सिंह, मस्तान सिंह, संतोष भगत, मनोज राय, मनोज शर्मा, विजेंद्र सिंह, बाला प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Share this:

Latest Updates