Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

कश्मीर के लिए शुरू की गयी ट्रेन सेवा से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी होगा फायदा : फारूक अब्दुल्ला

कश्मीर के लिए शुरू की गयी ट्रेन सेवा से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी होगा फायदा : फारूक अब्दुल्ला

Share this:

Srinagar : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायी थी। ट्रेन के शुरू होने के बाद यहां लोगों ने खुशी जतायी। इस बीच जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भी ट्रेन के शुरू होने पर खुशी जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कश्मीर के लिए शुरू की गयी नयी ट्रेन सेवा से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी फायदा होगा।
पार्टी सहयोगियों के साथ मंगलवार को ट्रेन में सवार होने से पहले फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि मैं आज कटरा के लिए इस ट्रेन से यात्रा कर रहा हूं। यह हमारे लिए सबसे बड़ा लाभ है। कश्मीर को शेष भारत से जोड़नेवाली यह ट्रेन घाटी के लोगों के लिए एक विश्वसनीय परिवहन लिंक होगी।’ उन्होंने कहा कि श्रीनगर और जम्मू के बीच सड़क कभी-कभी बंद हो जाती है और एयरलाइंस कीमतें बढ़ा कर लोगों को लूटना शुरू कर देती हैं। इस ट्रेन से लोग इससे बच जायेंगे। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि रेलवे लिंक कश्मीर में बागवानी क्षेत्र के लिए भी फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि उपज बाजारों तक तेजी से पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि इससे कश्मीर आनेवाले पर्यटकों को भी फायदा होगा।

Share this:

Latest Updates