Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कम्प

कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कम्प

Share this:

▪︎ छानबीन में नहीं मिला कोई विस्फोटक
Kawardha / Raipur News: कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। इस मेल के बाद पूरे कलेक्ट्रेट कार्यालय को सील कर गहन छानबीन की गयी, लेकिन कोई आपत्तिजनक वस्तु या कोई विस्फोट मिलने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। पुलिस की साइबर शाखा मामले की जांच कर रही है। मेल में तमिलनाडु में एआईएडीमके नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी की हत्या की साजिश का भी जिक्र किया गया है।
जिला प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार यह धमकी भरा मेल कश्मीर से आया है। इस मेल में बुधवार दोपहर ढाई बजे तक की टाइमिंग दी गयी।
कबीरधाम (कवर्धा) के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बताया है कि मेल मिलने के बाद सतर्कता बरतते हुए तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। इसके
बाद पूरे कार्यालय को सील कर बम डिस्पोजल दस्ता को बुलाया गया। पुलिस ने बम डिस्पोजल दस्ता के साथ कलेक्टर कार्यालय के अंदर बारीकी से छानबीन की। कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र छवाई ने बताया कि यह मेल कबीरधाम कलेक्टर के आधिकारिक मेल आईडी पर आयी है। मेल में कहा गया, ‘कवर्धा जिला मुख्यालय में स्थित कलेक्टर कार्यालय में एक बारूदी सुरंग इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस लगायी गयी है और हम इसे दोपहर 2.30 बजे तक उड़ा देंगे। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनकजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है।

Share this:

Latest Updates