Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

बॉलीवुड के इस एक्टर ने एक्टिंग के अंदाज का गाड़ दिया झंडा, इसके जैसा कोई…

बॉलीवुड के इस एक्टर ने एक्टिंग के अंदाज का गाड़ दिया झंडा, इसके जैसा कोई…

Share this:

Mumbai news, Bollywood news : हर व्यक्ति के पास कुछ ऐसा खास होता है, जो दूसरे के पास नहीं होता है। बस जरूरत होती है उस पर फोकस करने और उसे दूसरों के सामने एस्टेब्लिश करने की। बॉलीवुड में एक से एक कलाकार हुए हैं। चाहे उन्होंने हीरो की भूमिका निभाई हो या विलेन की। ऐसे कलाकारों में आशुतोष राणा को हम विशेष अंदाज में देख सकते हैं। इस एक व्यक्ति में प्रतिभा के कई आयाम हैं। फिल्मों में विलेन का रोल कर भी यह व्यक्ति दर्शकों के दिलों पर राज करता है और इतना ही नहीं इसमें अच्छे विचारक और बड़े कवि होने के लक्षण भी दिखाते हैं। वाकई इस व्यक्ति ने एक्टिंग के अपने खास अंदाज का बॉलीवुड में ऐसा झंडा गाड़ा है, जो हमें चकित करता है। तो आज हम इस हस्ती के बारे में थोड़ी चर्चा करते हैं। 57 की उम्र क्रास करने के बाद भी इस एक्टर में जवानी के जलवे जोर मारते हैं।

शुरुआत में करना पड़ा काफी संघर्ष

याद कीजिए तो साल 1995 में टीवी सीरियल ‘स्वाभिमान’ से अपनी एक्टिंग करियर शुरू करने वाले आशुतोष राणा को शुरुआत में काफी संघर्ष से गुजरना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड का सुपर स्टार विलेन करीब 55 करोड़ की संपत्ति का मालिक है। वहीं फिल्मों के अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं।

बनना चाहते थे नेता, बन गए एक्टर

स्कूल पास करने के बाद आशुतोष चाहते थे कि वे एक राजनेता बने। उन्होंने सागर यूनिवर्सिटी में एडमिशन भी सिर्फ इसीलिए लिया था कि वह स्टूडेंट पॉलिटिक्स कर सकें। लेकिन, उनकी किस्मत में तो बॉलीवुड का ताज पहनना था। दरअसल उनके गुरु ने उन्हें समझाया कि वह राजनीतिक क्षेत्र के लिए नहीं बने हैं। इसके बाद उन्होंने थिएटर का रुख किया और यहीं से उनके फिल्मी सफर की शुरुआत हुई।

128 से अधिक फिल्मों में किया काम

10 नवंबर 1967 को मध्य प्रदेश के नरसिंहगढ़ के गाडरवारा कस्बे में इनका जन्म हुआ था। उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर हीरो से लेकर विलेन तक का किरदार निभाया। अपने फिल्मी करियर में 128 से ज्यादा फिल्मों में काम करने का मौका मिला। उनकी पहचान बनीं संजय दत्त और काजोल स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी दुश्मन से। इस मूवी में विलेन का किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा। अपने अभिनय से आशुतोष राणा लोगों के दिलों में खौफ पैदा करने में कामयाब हो गए। विलेन का ऐसा भयानक किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों का ऐसा दिल जीता कि लोग आज भी उस किरदार को नहीं भूलते। पोस्टमैन से सीरियल किलर की भूमिका निभाते हुए आशुतोष राणा ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम कर लिया।

संघर्ष फिल्म में ट्रांसजेंडर की भूमिका

संघर्ष मूवी में आशुतोष राणा ने एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था। इस किरदार ने आशुतोष के फिल्मी करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। जिसने भी मूवी देखी एक ट्रांसजेंडर के रूप में आशुतोष राणा की एक्टिंग ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए। यही नहीं बिपाशा बासु और डीनो मारिया की फिल्म राज में भी एक प्रोफेसर से लेकर आत्मा के शरीर में आने और भूत बनने का किरदार भी लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है।

कलयुग में की जानदार एक्टिंग

याद कीजिए, 2005 में आशुतोष ने मल्टी-स्टारर फिल्म कलयुग में अपनी एक्टिंग का ऐसा धांसू प्रदर्शन किया कि उनका किरदार हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो गया। कुणाल खेमू, इमरान हाशमी, अमृता सिंह और अतुल परचुरे स्टारर इस फिल्म में आशुतोष राणा एक बार अपने किरदार में ऐसे डूबे कि दर्शकों के जेहन से आज भी नहीं उतरे।

रेणुका से की शादी

रेणुका शहाणे पहले से शादीशुदा थीं, लेकिन उनकी ये शादी टूट चुकी थी। आशुतोष राणा को ये बात पता थी, लेकिन आशुतोष ने रेणुका पर भरोसा करते हुए हाथ बढ़ा दिया और दोनों ने शादी कर ली। आशुतोष और रेणुका शहाणे के दो बच्चे भी हैं, एक का नाम शौर्यमन और दूसरे का सत्येंद्र है।

Share this:

Latest Updates