Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

यह गजब का सिस्टम, जॉइनिंग के एक दिन पहले हो गया रिक्वायरमेंट, यह शिक्षिका…

यह गजब का सिस्टम, जॉइनिंग के एक दिन पहले हो गया रिक्वायरमेंट, यह शिक्षिका…

Share this:

Jamui news, Bihar news : जिस शिक्षिका को विशिष्ट शिक्षका का बनाया गया, उसे कोई लाभ नहीं मिला, यह गजब का सिस्टम है। बिहार के जमुई में हुआ है। बताया जाता है कि ज्वाइनिंग लेटर मिलने के एक दिन बाद व ज्वाइनिंग से एक दिन पूर्व ही एक शिक्षिका रिटायर हो गईं। मामला खैरा प्रखंड में कार्यरत रहीं नियोजित शिक्षिका अनीता कुमारी का है।

उम्र का है चक्कर

अनीता का कहना है कि 60 साल की आयु पूरा करने के बाद उन्हें सेवानिवृत्ति मिली है। दुख इस बात का है कि 2024 में विशिष्ट शिक्षक की परीक्षा सक्षमता वन उत्तीर्ण करने के बावजूद एक दिन भी विशिष्ट शिक्षक के रूप में कार्य नहीं कर पाईं। परीक्षा फल कई महीने पूर्व ही प्रकाशित हो चुका था। लेकिन जॉइनिंग लेटर बहुत बाद में मिला, इसलिए इस पद पर जॉइनिंग करने के 1 दिन पहले ही उनकी उम्र 60 साल हो गई और उन्हें रिटायर होना पड़ा। जॉइनिंग लेटर अगर समय से मिला होता तो उन्हें विशिष्ट शिक्षिका के रूप में काम करने का मौका मिलता।

प्रधानाध्यापक ने दी सफाई

प्लस टू उच्च विद्यालय, शोभाखान खैरा के प्रधानाध्यापक निर्भय कुमार का कहना है कि सेवानिवृत्त शिक्षिका अनीता कुमारी ने प्लस टू उच्च विद्यालय शोभाखान, खैरा में संस्कृत की शिक्षिका के रूप में योगदान किया था। विभागीय नियमानुसार 60 साल की आयु पूर्ण होने के उपरांत वे सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। उन्हें मंगलवार को विद्यालय में समारोह आयोजित कर विदाई दी गई है।

Share this:

Latest Updates