Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

इस बार 14 से 20 नवंबर तक चलेगा चौथा बाल मेला

इस बार 14 से 20 नवंबर तक चलेगा चौथा बाल मेला

Share this:

‘हर बच्चे के लिए हर अधिकार’ थीम पर आयोजित होगा बाल मेला

जमशेदपुर पूर्वी-पश्चिमी के अलावा नजदीकी इलाके के बच्चे भी कर सकेंगे सहभागिता

jamshedpur news। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय बाल मेले का आयोजन कर रहे हैं। यह आयोजन राष्ट्रीय बाल दिवस यानी 14 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस यानी 20 नवंबर तक चलेगा। बाल मेले का आयोजन जमशेदपुर में सबसे पहले 2022 में हुआ था। उसके बाद से यह अनवरत जारी है। यह बाल मेले का चौथा साल होगा।

बाल मेला के आयोजन से संबंधित बैठक मंगलवार को बिष्टुपुर में सरयू राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में तय किया गया कि क्विज, डिबेट, खेलकूद के अलावा इस बार बाल मेले में हर संध्या एक स्टेज शो होगा। बाल फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। मेले में विज्ञान पर आधारित प्रदर्शनी, कठपुतली शो आदि भी होंगे।

बैठक में यह तय किया गया कि इस बार के बाल मेले में जमशेदपुर शहर (जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी) और आस-पास के बच्चे, अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं और शिक्षा जगत से जुड़े अन्य लोग भी भाग लेंगे। बाल मेला के संबंध में उन्हें सूचित करने का काम बेहद जल्द शुरु किया जाएगा। इस संबंध में 24 सितंबर को एक और बैठक की जाएगी। विजयादशमी के बाद बाल मेला के लिए संचालन समिति का गठन किया जाएगा।

मेले के आयोजन को लेकर बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि मेला बिष्टुपुर और साकची में आयोजित हो। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। आगामी बैठक में इस पर फैसला हो जाएगा। इस बार के मेले में बाल जगत से जुड़े कुछ बड़े कलाकार भी मौजूद रहेंगे। इस वर्ष बाल दिवस का थीम हैः हर बच्चे के लिए हर अधिकार। बाल मेला इसी थीम पर आयोजित होगा।

बैठक में सुधीर कुमार सिंह, मंजू सिंह, पवन सिंह, एसपी सिंह, अमृता मिश्रा, हेमंत पाठक, अनुपम सिंह, सुखदेव सिंह, बशीकुर्ररहमान, नारायण नायडू, सोमनाथ बनर्जी, राज सिंह, गोपाल कुमार, जगदीश कुमार और सुमित कुमार मौजूद रहे।

Share this:

Latest Updates