Dhanbad news : युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार पुरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस को जनभागीदारी के साथ उल्लाश पूर्वक मनाने का आह्वान किया गया है। इसी क्रम में झारखण्ड ओलम्पिक संघ के तत्वावधान में धनबाद जिला ओलम्पिक संघ तीन दिवसीय खेल कार्यक्रम का प्रारम्भ आज दून पब्लिक स्कूल में आयोजित बालिकाओं की एक दिवसीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता के साथ हो गया। हॉकी के जादूगर के रूप में प्रसिद्द मेजर ध्यान चंद की जयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले इस राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता से पूर्व उपस्थित खिलाडियों तथा स्कूल के छात्रों के समक्ष जिला ओलम्पिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी ने उनकी संक्षिप्त जीवनी पर प्रकाश डाला। कबड्डी स्पर्धा के दौरान रोमांचक मुकाबले में दून योद्धा और झारखंड ग्रीन की टीमें आमने-सामने हुईं। खिलाड़ियों के दमखम और फुर्ती ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। तालियों और नारों से गूंजते माहौल में अंततः दून योद्धा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17-12 से झारखंड ग्रीन को पराजित कर विजय प्राप्त की।
मौके पर दून पब्लिक स्कूल के उप निदेशक सुनील कुमार, जिला ओलम्पिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष रेज़ा इस्तियाक़, कोषाध्यक्ष पवन कुमार बरनवाल, स्कूल के उप प्राचार्य प्रिय रंजन कुमार, एडमिनिस्ट्रेटर दिव्यांश सिंह, कोऑर्डिनेटर जया चक्रवर्ती आदि उपस्थित थी. स्पर्धा का तकनिकी सञ्चालन मृदुल बोस द्वारा किया गया जबकि स्कोरर की भूमिका में देबाशीष डे तथा अतनु सरकार थे। समापन में विजेता तथा उप विजेता टीम को उपस्थित अतिथियों द्वारा मैडल तथा ट्रॉफी प्रदान किया गया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन कल क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में आयोजित होगा।




