सब जोनल कमांडर लालू लोहरा और दूसरा सब कमांडर छोटू उरांव पर था पांच-पांच लाख का इनाम
Gumla News : गुमला जिले की पुलिस ने झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के तीन उग्रवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। यह मुठभेड़ बुधवार सुबह जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के केचकी जंगल में हुई। मारे गये उग्रवादियों में लोहरदगा के सेनहा के रहनेवाले लालू लोहरा, सुजीत उरांव और लातेहार के होशिर का रहनेवाला छोटू उरांव शामिल है। सब जोनल कमांडर लालू लोहरा और दूसरा सब कमांडर छोटू उरांव पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित था।
एसपी हारिश बिन जमां ने तीन उग्रवादियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि घटनास्थल से तीन हथियार भी बरामद किये गये हैं। इनमें एके 56 राइफल, एसएलआर और इंसास राइफल शामिल है। सुरक्षा बल के जवान इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं।
इससे पहले गुमला एसपी हरिश बिन जमा को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी संगठन के कुछ उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बिशनपुर इलाके में जमा हुए हैं। सूचना के बाद झारखंड जगुआर और गुमला जिला बल की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने इलाके में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की टीम जैसे ही केचकी जंगल में पहुंची, उग्रवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन उग्रवादी मारे गये और एक को गिरफ्तार कर लिया गया।
डीजीपी अनुराग गुप्ता गुमला पहुंचे, एसपी हारिस बिन जमां, जिला पुलिस व जगुआर के जवानों को दी बधाई
झारखण्ड के डीजीपी अनुराग गुप्ता गुमला पहुंचे एवं तीन जेजेएमपी उग्रवादियों को मुठभेड़ में ढेर करनेवाले पुलिस जवानों की हौसलाअफजाई की। उन्होंने कहा कि गुमला जिले सहित झारखण्ड राज्य को नक्सलवाद एवं उग्रवाद मुक्त कराने के लिए पुलिस एवं सुरक्षा बल केन्द्र एवं झारखण्ड सरकार के दिशा-निर्देश पर लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं। इस क्रम में और झारखण्ड के अलग-अलग इलाकों में लगातार पुलिस टीम एवं उग्रवादियों नक्सलियों से मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में हमारे जवानों ने भी अनेक आहुति दी है। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि नक्सली एवं उग्रवादी आत्मसर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होने के लिए आगे आयें या फिर पुलिस की गोलियों का शिकार हों। उन्होंने इस मौके पर गुमला एसपी को निर्देशित करते हुए कहा कि गुमला जिला के तमाम थाने में इस तरह की व्यवस्था हो, ताकि आम नागरिकों को किसी तरह की अपनी समस्या रखने में कोई परेशानी ना हो।



