Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

मणिपुर में तीन उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर में तीन उग्रवादी गिरफ्तार

Share this:

Imphal News: मणिपुर में सुरक्षा बलों को दो अलग-अलग अभियानों में केसीपी के तीन सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि पहली कार्रवाई इंफाल ईस्ट जिले के लामलै थाना क्षेत्र के सावोम्बुंग पुल के पूर्वी छोर पर की गयी, जहां से केसीपी (एमसी प्रोग्रेसिव) के सक्रिय सदस्य ताखेल्लम्बम गांधी सिंह उर्फ थोउबा (25) को पकड़ा गया। वह थौबल जिले के थौबल एमआई रोड, नोंगांगखोंग लाई लेइराक का निवासी है तथा वर्तमान में पुंगडोंगबम अवांग लेइराक, इंफाल ईस्ट में रह रहा था। उसके पास से एक मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया गया। दूसरी कार्रवाई थौबल जिले के नोंगपोक सेकमै थाना क्षेत्र के शिखोंग शेमई बाजार में की गयी, जहां से केसीपी (एमएफएल) के दो उग्रवादी गिरफ्तार किये गये। इनमें सोंगम हुंगयो (19), सदा लुंगथर का निवासी और तोइजम जैमसन मैतेई उर्फ बोरो (25), कोन्गपाल कोन्गखम लेइराक, इंफाल ईस्ट का निवासी शामिल हैं। इन दोनों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।

Share this:

Latest Updates