Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

सिक्किम में आर्मी कैम्प पर भूस्खलन से तीन जवानों की मौत, छह सैनिक लापता

सिक्किम में आर्मी कैम्प पर भूस्खलन से तीन जवानों की मौत, छह सैनिक लापता

Share this:

Kolkata News: सिक्किम में भारतीय सेना के कैम्प पर भूस्खलन हुआ है, जिससे तीन जवानों के मौत हो गयी है। भूस्खलन के बाद से छह अन्य अभी भी लापता हैं। सेना ने तुरन्त राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिये हैं।
रक्षा मंत्रालय के पूर्वी कमान के प्रवक्ता विंग कमांडर हिमांशु तिवारी ने सोमवार दोपहर को जानकारी दी कि भारी बारिश के चलते रविवार की रात लगभग सात बजे लाचेन जिले के चेटन स्थित भारतीय सेना के कैम्प पर विनाशकारी भूस्खलन हुआ, जिसमें तीन जवानों की जान चली गयी। इस हादसे में चार जवानों को मामूली चोटों के साथ सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जिन तीन जवानों के पार्थिव शरीर बरामद हुए हैं, उनमें हवलदार लखविंदर सिंह, लांस नायक मनीष ठाकुर और एक पोर्टर अभिषेक लखड़ा हैं। सेना की राहत टीमें अत्यन्त विषम भू-भाग और खराब मौसम की चुनौतियों के बावजूद लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं, ताकि लापता छह कर्मियों को जल्द से जल्द खोजा जा सके। घटनास्थल पर दिन-रात अभियान जारी है। भारतीय सेना ने इस दुर्घटना में जान गंवानेवाले जवानों को श्रद्धांजलि देकर शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। सेना की ओर से कहा गया है कि दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों को हरसम्भव सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। सेना ने कहा कि संकट की इस घड़ी में वह अपने प्रत्येक जवान की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और प्राकृतिक आपदा के बावजूद उसका साहस और कर्तव्यनिष्ठा अडिग है।

Share this:

Latest Updates