Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

सीवर टैंक में जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

सीवर टैंक में जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

Share this:

Kanpur News : कानपुर देहात में दुखद घटना सामने आयी है, जहां बिगाही गांव में एक नवनिर्मित सीवर टैंक में जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गयी। इस घटना में एक अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब एक मजदूर मुबीन (26) शटरिंग हटाने के लिए सीवर टैंक में उतरा और जहरीली गैस के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मुबीन को बचाने के लिए उसके साथी मजदूर सर्वेश कुशवाहा (32) और मकान मालिक सुरेन्द्र गुप्ता उर्फ अमन (22) भी टैंक में उतरे, लेकिन वे भी गैस के प्रभाव में आकर अपनी जान गंवा बैठे। मुबीन के भाई इसरार (22) ने भी उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी गैस से प्रभावित हुआ। लोगों ने सभी को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मुबीन, सुरेन्द्र और सर्वेश को मृत घोषित कर दिया। इसरार का इलाज अभी भी जारी है और उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये सभी युवक बिना किसी सुरक्षा उपकरण के टैंक में उतरे थे, जो इस हादसे का एक मुख्य कारण बना। इस घटना की जांच जारी है।

Share this:

Latest Updates