– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

DHANBAD : झरिया में टायर शो रूम के मालिक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी खोलेगा राज कौन है हत्यारा

IMG 20220430 031649

Share this:

झरिया थाना क्षेत्र के ऊपरकुली- सिंदरी- धनबाद मुख्य मार्ग के समीप शुक्रवार को अपराधियों ने एमआरएफ टायर दुकान के संचालक रंजीत साव की गोली मार कर हत्या कर दी। भागा निवासी व्यवसायी अपनी दुकान में बैठे थे, उसी समय बाइक सवार तीन अपराधी आए और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोली लगने के बाद वह देर तक पड़े रहे। बाद में लोगों की नजर पड़ी तो उन्हें धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई।

रंजीत साव को तीन गोलियां मारीं

पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद किया है। बाइक सवार अपराधियों ने शो रूम मालिक रंजीत साव को तीन गोलियां मारीं और भाग निकले। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। खबर फैलते ही दुकान के सामने स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर झरिया पुलिस भी पहुंची। झरिया इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा ने कहा है कि पल्सर बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली चलाई है। गंभीर स्थिति में दुकान संचालक को अस्पताल भेजा गया। घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। शोरूम में लगे सीसीटीवी को भी पुलिस खंगाल रही है। ज्ञात हो कि 28 मार्च को मटकुरिया में भी टायर शोरूम में गोलियां दागी गई थीं। लेकिन उसमें किसी की जान नहीं गई थी। उस कांड के अपराधी अब तक नहीं पकड़े गए हैं।

रंजीत के हत्यारे पुलिस से कुछ कदम ही दूर, CCTV में सब है दर्ज है

झरिया के टायर शोरूम के मालिक रंजीत साव के हत्यारे जल्द पकड़े जाएंगे। ऐसा इसलिए कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है। उम्मीद है कि फुटेज देखते ही हत्यारे पकड़ में आ जाएंगे। ज्ञात हो कि शुक्रवार को करीब साढ़े चार बजे शाम झरिया में टायर शोरूम के मालिक रंजीत साव की गोली मारकर हत्या की गई है। टायर दुकान के संचालक भागा निवासी रंजीत साव पर पल्सर बाइक से आए तीन अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां दागी थीं। रंजीत को अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।

जिसने सब देखा, उसने क्या कहा

घटना के समय दुकान में वर्कर कमली देवी थी। उन्होंने बताया कि दो लोग दुकान के अंदर घुसे और मारपीट करने लगे। इस बीच उन्हें भगा दिया। इसके बाद रंजीत साव को गोली मार दी और बाइक से तीनों फरार हो गए। घटना की सूचना पर ग्रामीण एसपी रिेष्मा रमेशन, बैक मोड़ प्रभारी, झरिया थाना प्रभारी के द्वारा जांच-पड़ताल की गई। घटनास्थल पर बताया गया कि दो अपराधी दुकान के अंदर घुसे थे। एक अपराधी बाहर था। गोली मारकर तीनों बाइक से धनबाद की ओर फरार हो गए। रंजीत साव के भाई रंजन साव से पुलिस ने जांच के लिए सीसीटीवी दिखाने को कहा है। रंजन साव ने कहा कि अस्पताल से आने के बाद वह सीसीटीवी पुलिस को दिखाएंगे। दुकान में सीसीटीवी है, जिससे अपराधियों की पहचान हो सकती है

कुछ दिन पहले रमेश पांडेय से हुआ था विवाद

रंजीत साव बड़ा कारोबारी था। एमआरएफ टायर दुकान के अलावा ट्रांसपोर्टिंग का भी वह काम करता था। 40 से 50 ट्रक हैं। बरवाअड्डा में चावल का कारोबार है। नगर निगम में ठेकेदारी भी करते थे। कुछ माह पूर्व बजरंग दल के पूर्व महामंत्री रमेश पांडे से पैसे के लेन-देन को लेकर उनका विवाद भी हुआ था। विवाद के बाद रंजीत साव चर्चा में आए थे। परिवार के लोगों का कहना है कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। छोटा-मोटा विवाद तो चलता राहत है. सीसीटीवी और पुलिस की जांच से सब निकल कर सामने आएगा। इधर, झरिया इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा ने बताया कि पल्सर बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली चलाई है। इसके बाद गंभीर स्थिति में अस्पताल भेजा गया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates