– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

टेंशन फ्री होकर Dance करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल का ऐसा अनोखा अंदाज कि…

Screenshot 20220916 155346 Chrome

Share this:

Traffic Control, Tension free style: एक ही तरह की ड्यूटी अलग-अलग लोग अलग-अलग अंदाज में करते हैं। अगर ड्यूटी में आप तनावग्रस्त हो गए तो इसका मजा खत्म हो जाता है,लेकिन कठिन से कठिन ड्यूटी को अगर क्रिएटिव और एम्यूजिंग स्टाइल में करें तो आसानी से ड्यूटी भी पूरी हो जाती है और कोई टेंशन भी नहीं होता है। उत्तराखंड में ट्रैफिक पुलिस के एक जवान ने  ट्रैफिक कंट्रोल का ऐसा ही अंदाज प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ट्रैफिक पुलिस के जवान के तौर पर तैनात होमगार्ड को अपने काम का पूरा आनंद लेते हुए दिखाया गया है।

ANI ने पोस्ट किया है यह वीडियो

जोगेंद्र कुमार (Jogendra Kumar) का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। उन्हें उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) में सिटी हार्ट अस्पताल के पास वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करते हुए देखा गया। कुमार सीटी बजाते और नाचते हुए क्षेत्र को पार करने वाली कारों और दोपहिया वाहनों को इशारा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां तक कि वह मुस्कुराते हुए पोज भी देते हैं और ड्राइवरों को एक गली पार करने के लिए कहते हैं।

14000 बार देखा जा चुका यह वीडियो

वीडियो को लगभग 14 हजार बार देखा जा चुका है और 500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कुमार द्वारा दिखाए गए उत्साह को ट्विटर यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- “कर्तव्य के प्रति शानदार समर्पण.” 

कुछ साल पहले, ट्रैफिक सिपाही प्रताप चंद्र खंडवाल ओडिशा के भुवनेश्वर में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के दिलचस्प तरीके के लिए प्रसिद्ध हुए थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates