Beijing news : चीन के बीजिंग में बिना ड्राइवर के ट्रक सड़कों पर दौड़ रहे हैं। बीजिंग से तियानजिन पोर्ट तक भारी ट्रक,माल लेकर वाहन दौड़ रहे हैं। सरकारी नियमों के तहत एक सेफ्टी ड्राइवर सीट पर मौजूद रहता है। ट्रक बिना ड्राइवर की सहायता के अपना रास्ता तय करते हैं। विशेषज्ञों का कहना है, कि जल्द ही इन ट्रकों को इंसानी ड्राइवर की जरूरत नहीं रह जाएगी। शुरूआत में ड्राइवरों को रखा गया है। ड्राइवर केवल ट्रक के संचालन में निगाह रखते हैं। हाईवे पर ट्रक को दौडाने के पूर्व उसमें लगी कुछ बटन को दबाना होता है। उसका रास्ता तय करना होता है। बटन दबाते ही ट्रक चलने लगता है। टोल गेट पर पहुंचने पर ड्राइवर ट्रक को अपने कंट्रोल मे ले लेते हैं। अभी ट्रायल के तौर पर ड्राइवर को इमरजेंसी कंट्रोल के लिए रखा गया है।
चीन में बिना ड्राइवर के ट्रक दौड़ रहे हैं हाईवे पर

Share this:
Share this:


