Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

UKRAINE CRISIS : रूस ने बिना Army भेजे यूक्रेन पर किया Attack, साइबर…

UKRAINE CRISIS : रूस ने बिना Army भेजे यूक्रेन पर किया Attack, साइबर…

Share this:

Russia-Ukraine के बीच का तनाव दुनिया के तमाम देशों के प्रयास के बावजूद कम होने की बात नहीं कही जा सकती। हालांकि 15 फरवरी को रूस ने सीमा से अपनी आर्मी को क्रमिक रूप से हटाने की बात कही थी, लेकिन अमेरिका और फ्रांस जैसे देशों ने इस पर विश्वास नहीं किया और इससे संबंधित सबूत मांगे। अपडेट डेवलपमेंट के अनुसार यह सूचना आ रही है कि रूस ने बिना फौज भेजे ही यूक्रेन पर प्रारंभिक रूप से साइबर अटैक कर दिया है।

तेज हो गए हैं साइबर ऑपरेशन

गौरतलब है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दावा किया था कि 16 फरवरी को रूस हमला कर सकता है। दोनों देशों ने युद्ध की तैयारियां कर ली हैं। इसी बीच यूक्रेन की महत्वपूर्ण वेबसाइट पर साइबर अटैक भी शुरू हो गया है। यूक्रेन सरकार की एजेंसियों और बड़े बैंकों पर साइबर हमले की की बात अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसियां बता रही है है। रूस के हमले की आशंका के बीच यूक्रेन में हैकिंग ऑपरेशन तेज हो गए हैं।

10 वेबसाइट ने बंद किया काम करना

यूक्रेन सरकार के मुताबिक डीडीओएस अटैक की वजह से कम से कम 10 वेबसाइट्स ने काम करना बंद कर दिया है। इसमें रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और बड़े बैंकों की वेबसाइट शामिल हैं। यूक्रेन के सबसे बड़े सरकारी बैंक और कई प्राइवेट बैंकों के एप नहीं काम कर रहे हैं और ऑनलाइन पेमेंट भी नहीं हो पा रहा है।

Share this:

Latest Updates