Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 18 की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 18 की मौत

Share this:

30 से अधिक घायल, कई की हालत नाजुक

Unnao news, up news : लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव जनपद में बुधवार को सुबह लगभग साढ़े पांच बजे दूध के टैंकर (यूपी70 सीटी 3999 ) में बिहार से आ रही डबल डेकर बस (यूपी95 टी 4720) की जोरदार टक्कर में 18 यात्रियों की मौके पर मौत हो गयी। 30 से ज्यादा घायल हैं। इनमें कई की हालत नाजुक है। यह बस सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद करने के निर्देश दिये हैं। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक उन्नाव, क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ और अन्य थानों की पुलिस मौजूद थी। यह हादसा बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने हुआ। मृतकों में दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जिला मेरठ, बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जिला शिवहर, बिहार, रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जिला सीवान बिहार, लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जिला शिवहर बिहार, रामप्रवेश कुमार, भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास, बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी, मो. सद्दाम पुत्र पुत्र मो. बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार शामिल हैं। नगमा पुत्री शहजाद, शबाना पत्नी शहजाद निवासी भजनपुरा दिल्ली, चांदनी पत्नी मो. शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी, मो. शफीक पुत्र अब्दुल बसीर, मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक, तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर की शिनाख्त कर ली गयी है। चार लोगों की समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पायी थी।

राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने हादसे पर जताया शोक

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार अलसुबह बस और कंटेनर के बीच भिड़ंत में 18 लोगों की हुई मौत पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘एक्स’ पर अपनी शोक संवेदना में कहा, ‘उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यन्त दुखदाई है। ऐसी आकस्मिक मृत्यु का शिकार हुए लोगों के परिवार के सदस्यों के प्रति मैं गहन शोक संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘सड़क दुर्घटना अत्यन्त पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करे। घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।’ प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवानेवाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 02 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाने की घोषणा की।

इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत कई प्रमुख नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है। सिंह ने जिला प्रशासन व परिवहन विभाग के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित उपचार कराने के लिए निर्देशित किया है। 

हादसे में पूर्वी चंपारण के एक ही परिवार के छह की मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए बस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है, जिसमें बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा थाना क्षेत्र के एक ही परिवार के छह लोग हैं, जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है। सभी लोग मेरठ में मजदूरी करते थे और शिवहर से दिल्ली जानेवाली बस में मंगलवार दोपहर सवार हुए थे। मृतकों के परिजनों के मुताबिक, पहले ये लोग ट्रेन से जानेवाले थे। लेकिन, टिकट कन्फर्म नहीं मिलने के कारण इन लोगों ने बस पकड़ना मुनासिब समझा। बस हादसे की सूचना पर परिजन घटनास्थल की ओर रवाना हो गये हैं। पूरे फेनहारा में शोक व्याप्त है। मृतकों की पहचान इलियास (35), उसकी पत्नी कमरूनेशा (30), अशफाक (45), उसकी पत्नी मुनचुन खातून (38), इनके दो बच्चे गुलनाज (13) और सोहेल (3) के रूप में हुई है। अशफाक के दो बेटे दिलशाद और साहिल इस घटना में घायल हैं। बताया गया कि इलियास और अशफाक दोनों सगे भाई थे।

Share this: