Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 5:22 PM

BIHAR: पटना में असिस्टेंट जेल IG के ठिकानों पर रेड, करोड़ों की काली कमाई..

Share this:

Bihar (बिहार) की राजधानी पटना में जेल के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल (AIG) रूपक कुमार के ठिकानों पर विजिलेंस टीम ने रेड डाली है। रेट ऑफिस और आवास दोनों पर डाली गई है। छापेमारी के दौरान पूरा एरिया सील कर दिया गया। विशेष निगरानी इकाई की टीम पूरी तरह से सर्च करने में जुटी है। करोड़ों की काली कमाई के सबूत मिले हैं। विजिलेंस की टीम अभी इसकी जानकारी नहीं दे रही है। रूपक कुमार के खिलाफ 10 अप्रैल को विजिलेंस ने केस दर्ज किया था। अब पटना स्थित उनके आवास और ऑफिस पर विजिलेंस टीम सर्च करने में जुटी है।

ब्लैक मनी का मिला पूरा सबूत

bihar news weather news patna weather patna news b 1649663091
default image
default image
default image

ब्लैक मनी काे लेकर सहायक जेल महानिरीक्षक चर्चा में रहे हैं। विशेष निगरानी में केस दर्ज करने के बाद काली कमाई का सबूत मिला था। आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज करने के बाद से ही सर्च ऑपरेशन की पूरी तैयारी की जा रही थी। सूत्रों की माने तो पर्याप्त संख्या में कैश मिला, जिसकी गिनती की जा रही है। साथ ही जमीन के कागजात और आभूषण मिले हैं। हालांकि, विशेष निगरानी का कहना है कि सर्च पूरा होने के बाद भी कोई जानकारी दी जा सकती है।

Share this:

Latest Updates