New Delhi news : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उधमपुर (जम्मू) में घूसखोरी के आरोप में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के मुताबिक सबसे पहले रंगेहाथों बिचौलिये व प्रॉपर्टी डीलर को पकड़ा गया। बाद में रिले-ट्रिपल-ट्रैप के तहत पटवारी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपितों में तहसील व जिला उधमपुर का प्रॉपर्टी डीलर मो. आरिफ, कटरा, हलका सोल का पटवारी. मो.यूसुफ शाह और एक बिचौलिया परवेज अख्तर शामिल है, यह तहसील डंसल स्थित झज्जर कोटली का निवासी है। सीबीआई ने यह जानकारी दी।
सीबीआई के मुताबिक शिकायतकर्ता के पिता द्वारा (प्रॉपर्टी डीलर से) खरीदी जा रही सम्पत्ति की फर्द जारी करने के लिए शिकायतकर्ता से पटवारी की ओर से 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायतकर्ता से यह रकम लेते हुए सीबीआई की टीम ने प्रॉपर्टी डीलर बिचौलिये को दबोच लिया। सीबीआई के मुताबिक बाद में सीबीआई की टीम ने रिले-ट्रिपल-ट्रैप के तहत बिचौलिये से रिश्वत लेते हुए पटवारी को पकड़ लिया। सीबीआई ने आरोपितों के आवासीय परिसरों की भी तलाशी ली।