Ranchi news: जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे हैं सीके नायडू अंडर- 23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट के तहत आज पहले दिन झारखंड के विरुद्ध बिहार की पहली पारी 197 रनों पर सिमट गई। जवाब में आज का खेल समाप्त होने तक झारखंड ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए 49 बना लिए थे। शिखर मोहन 23 और आर्यन हुडा 24 रनों पर नाबाद थे। इससे पहले बिहार की ओर से दीपक ने 37, आकाश राज ने 59, शशांक में 31एवं मनीष ने 27 रन बनाए। झारखंड की ओर से अभिषेक ने चार तथा साहिल राज और ओम सिंह ने दो-दो विकेट लिए।
सीके नायडू अंडर 23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट : झारखंड के विरुद्ध बिहार की पहली पारी 199 रनों पर सिमटी
Share this:
Share this: