Chiraiya, motihari news: प्रखंड अंतर्गत ब्लॉक रोड चिरैया बाजार स्थित रामकृष्ण काम्पलेक्स में गुरुवार को गणपति डांस एकेडमी का उद्घाटन पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रामकृष्ण पंडित एवं खुर्शीद आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि पहले प्रखंड क्षेत्र के बेटे व बेटियां डांस व एक्टिंग सीखने के बारे में सोच कर ही रह जाते थे। क्योंकि, इसे सीखने का साधन एवं इस तरह के एकेडमी की व्यवस्था आसपास के क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं थी।
गणपति डांस एकेडमी के संस्थापक धन्यवाद के पात्र
उन्होंने कहा कि गणपति डांस एकेडमी के संस्थापक पंडित धन्यवाद के पात्र हैं। जिन्होंने बच्चों के लिए इस तरह के एकेडमी की व्यवस्था की है। एकेडमी के संस्थापक व भोजपुरी फिल्म अभिनेता अरविंद पंडित ने कहा कि आज का दिन प्रखंड वासियों के लिए ऐतिहासिक है। पहले यहां के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल पाता था। उन्होंने कहा कि हमारे यहां डांस एवं एक्टिंग सिखाने के साथ ही प्रतिभावान युवाओं को आनेवाली फिल्मों में मौका भी दिया जाएगा।
मौके पर इनकी रही उपस्थिति
मौके पर भोजपुरी फिल्म निर्देशक संतोष शर्मा, अभिनेत्री सलोनी सिंह, कलाकार मुरारी, रजनीकांत व सुधीर सिन्हा, कैमरामैन रवि व लालू, शिक्षक अरुण कुमार सुमन, वीरेंद्र राम, श्यामनंदन, चंद्रभूषण ठाकुर, रवि रंजन कुमार, रंजीत कुमार, हिमांशु, अंबुजेश, बच्चा आलम, जवाहर प्रसाद, भूपेंद्र प्रसाद, सुनील पासवान, खड़तरी पूर्वी के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप साह एवं आकाश कुमार सहित बड़ी संख्या में कला प्रेमी उपस्थित थे।