Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 5:15 AM

बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना के खिलाफ मर्डर के 4 और मामले दर्ज, जानिए डिटेल…

बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना के खिलाफ मर्डर के 4 और मामले दर्ज, जानिए डिटेल…

Share this:

Dhaka news : लगातार विरोध के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद वर्तमान में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में हैं। अपडेट समाचार यह आ रहा है कि शेख हसीना और उनके पूर्व कैबिनेट सहयोगियों के खिलाफ मर्डर के कम से कम चार और मामले दर्ज किए गए हैं। सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस की खबर के अनुसार, वर्ष 2010 में बांग्लादेश राइफल्स (बीडीआर) के एक अधिकारी अब्दुर रहीम की मौत के मामले में रविवार को हसीना (76), बांग्लादेश सीमारक्षक बल (बीजीबी) के पूर्व निदेशक जनरल अजीज अहमद व 11 अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। बीडीआर के सहायक उप निदेशक रहे रहीम 2010 में पिलखाना में कत्लेआम के सिलसिले में दर्ज मामले में आरोपी थे। उसी साल 29 जुलाई को हिरासत में रहते हुए जेल में उनकी मौत हो गई थी। 

इन्हें बनाया गया है आरोपी 

बताया गया है कि पीड़ित शेख अशबुल यमीन के चाचा अब्दुल्ला-अल कबीर ने रविवार को ढाका के वरिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद सैफुल इस्लाम की अदालत में एक याचिका दायर कर 49 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की अपील की। इस मामले में अवामी लीग के महासचिव और पूर्व सड़क परिवहन एवं पुल मंत्री ओबैदुल कादर और पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान व अन्य को आरोपी बनाया गया है।

Share this:

Latest Updates