Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 4:22 AM

दिल्ली मेट्रो में नौकरी करनी है तो जल्द करें अप्लाई, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी…

दिल्ली मेट्रो में नौकरी करनी है तो जल्द करें अप्लाई, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी…

Share this:

New Delhi news : दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने चीफ रेजिडेंट इंजीनियर/सिविल (डीजीएम) और चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर/सिविल (अंडरग्राउंड) पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं, वे दिल्ली मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 6 अगस्त या उससे पहले आवेदन करना। चीफ रेजिडेंट इंजीनियर/सिविल (डीजीएम) – चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 70000 रुपये से 200000 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। मुख्य परियोजना प्रबंधक/सिविल (अंडरग्राउंड)- चयनित उम्मीदवारों को 120000 रुपये से 280000 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

आयु सीमा और क्वालिफिकेशन 

मुख्य परियोजना प्रबंधक/सिविल (अंडरग्राउंड)- उम्मीदवारों की आयु सीमा 01.07.2024 को न्यूनतम 55 वर्ष और अधिकतम 62 वर्ष होनी चाहिए। चीफ रेजिडेंट इंजीनियर/सिविल (डीजीएम)- उम्मीदवारों की आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जो भी लोग दिल्ली मेट्रो के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक अधिसूचना में दी गई प्रासंगिक योग्यता होनी चाहिए।

इस प्रकार करना है आवेदन 

दिल्ली मेट्रो भर्ती 2024 की अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को अपना विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र सहायक दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए पते पर जमा करना होगा। उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन कैरियर@dmrc.org पर ईमेल के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं। इस एड्रेस पर आवेदन करना है- कार्यकारी निदेशक (एचआर) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली।

Share this:

Latest Updates