Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 5:40 AM

नौसेना की ‘थिंक क्विज’ के लिए अब 31 अगस्त तक किये जा सकेंगे पंजीकरण

नौसेना की ‘थिंक क्विज’ के लिए अब 31 अगस्त तक किये जा सकेंगे पंजीकरण

Share this:

New Delhi news : नौसेना ने थिंक क्विज के लिए अब 31 अगस्त तक पंजीकरण किये जा सकेंगे। युवा राष्ट्र निमार्ताओं में देशभक्ति, आत्मनिर्भरता और हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व की भावना पैदा करने के उद्देश्य से भारतीय नौसेनाथिंक क्विज‘ आयोजित कर रहा है। इस क्विजिÞंग इवेंट में देशभर के कक्षा 09 से 12 तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता भारतीय नौसेना को जानने का मौका देने के लिए डिजाइन की गयी है।

विकसित भारत‘ की थीम के अनुरूप थिंक क्विज की शीर्ष 16 टीमों को केरल के एझिमाला में स्थित भारतीय नौसेना अकादमी ले जाया जायेगा, जहां सेमीफाइनल और फाइनल होंगे। क्वालीफाई करने वाली टीमों को न केवल एशिया की सबसे बड़ी नौसेना अकादमी में जाने का मौका मिलेगा, बल्कि भारतीय नौसेना के अत्याधुनिक प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे के बारे में जानकारी मिलेगी। इस अनूठी क्विज प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल के विजेताओं को स्मृति चिह्न, उपहार और प्रमाण पत्र सहित आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा क्विज प्रतियोगिता के प्रत्येक प्रतिभागी को ‘थिंक क्विज’ का प्रमाणपत्र दिया जायेगा।

Share this:

Latest Updates