Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 2:03 AM

एसजीएफआई राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में खुशदिल सिंह ने बिहार को दिलाया पहला स्वर्ण

एसजीएफआई राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में खुशदिल सिंह ने बिहार को दिलाया पहला स्वर्ण

Share this:

आनंद पुरी मुहल्ला का निवासी है खुशदिल, महाराष्ट्र के खिलाड़ी को हराकर जीता स्वर्ण,

Motihari news: विदिशा (मध्यप्रदेश) में 68 वीं एसजीएफआई राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पूर्वी चंपारण का लाल खुशदिल सिंह ने इतिहास रच दिया। बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे खुशदिल सिंह ने बालक अंडर-17 वर्ग के 55 केजी भार वर्ग में महाराष्ट्र के सुरेश देशमुख को 10-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। खेल विशेषज्ञों की मानें, तो एसजीएफआई के खेल इतिहास में उक्त वर्ग व भार में बिहार को स्वर्ण पदक दिलाने वाला वह पहला खिलाड़ी है। चैंपियनशिप में खुशदिल ने असाधारण प्रतिभा व दृढ संकल्प का प्रदर्शन किया। ऐसा लग रहा था कि सुरेश देशमुख से कड़ी टक्कर मिलेगी, लेकिन खुशदिल ने अपने बेहतरीन अटैक व डिफेंस से फाइनल मुकाबला एकतरफा बना दिया। खुशदिल को मिली एतिहासिक सफलता पर सूबे सहित पूर्वी चंपारण में खुशी की लहर है। वह शहर अंतर्गत शांतिपुरी मुहल्ला का निवासी है।

बिहार को दिलाया लगातार पांचवां गोल्ड

ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि खुशदिल का यह लगातार पांचवा गोल्ड मेडल है। यह पहला अवसर है जब उसने स्कूली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले ताइक्वांडो फेडरेशन की ओर से हैदराबाद, तामिलनाडू, जयपुर व कानपुर में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में बिहार के लिए चार स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने बताया कि पूर्वी चंपारण का एक और खिलाड़ी आयुष राज ने उक्त चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।

वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतना है सपना

खुशदिल सिंह ने बताया कि जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतना उसका सपना है। चैंपियनशिप को लेकर उसने तैयारी भी शुरू कर दी है। इंडिया ताइक्वांडो की ओर से जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप की तिथि व आयोजन स्थल की घोषणा की जाएगी।

Share this:

Latest Updates