Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 7:28 PM

मप्र के सागर जिले में मकान की दीवार गिरने से 09 बच्चों की मौत, दो घायल

मप्र के सागर जिले में मकान की दीवार गिरने से 09 बच्चों की मौत, दो घायल

Share this:

Sagar, Madhya Pradesh news : मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहपुर कस्बे में में रविवार को भारी बारिश के चलते एक मकान की दीवार गिरने से मलबे में दब कर नौ बच्चों की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चे घायल हो गये हैं। जेसीबी से मलबा हटा कर बच्चों को बाहर निकाला गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों और घायलों के उपचार के लिए आर्थिक सहायता का एलान किया है।

घटना के समय भागवत कथा चल रही थी 

शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। यहां सुबह से ही लोग शिवलिंग बनाने पहुंच जाते हैं। रविवार की छुट्टी होने के कारण शिवलिंग बनाने के लिए बच्चे भी बड़ी संख्या में आये थे। इसी दौरान रविवार सुबह करीब 10 बजे के लगभग मंदिर में जिस जगह बच्चे बैठ कर शिवलिंग बना रहे थे, तभी उससे लगे एक मकान की दीवार अचानक ढह गयी। नगर परिषद कर्मचारी, पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया। रहली विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी मौके पर पहुंच गए और हादसे की जानकारी ली। जब तक मलबे से बच्चों को निकाला गया तब तक नौ बच्चों की मौत हो गयी। घायल दो बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share this:

Latest Updates