Dhanbad News : श्री श्याम कीर्तन मंडल गोविंदपुर के 37वें श्री श्याम सलोना महोत्सव 2025 के तीसरे दिन रविवार को श्याम भक्तों की पैदल निसान शोभा यात्रा गोविंदपुर अग्रसेन भवन से झरिया के लिए शुरू हुई । जगह – जगह निशान शोभायात्रा का स्वागत हुआ। रणधीर वर्मा चौक पर श्री आदिगुरु सर्वविद्या सेवा ट्रस्ट की इकाई ‘भारतीय एकता शेर सेना’ के द्वारा सभी भक्तजनों पर पुष्पवर्षा किया गया और जल व फल का वितरण किया गया । संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रंजन गुप्ता ने बताया कि निशान शोभायात्रा में शामिल श्याम भक्तों के बीच फल व जल वितरण का अवसर प्राप्त हुआ। सभी सदस्यों ने इसमें बढ़चढ़कर योगदान दिया । 371 निशान के साथ शोभायात्रा में शामिल श्याम भक्त झरिया पहुँचकर श्री श्याम मंदिर झरिया में बाबा को निसान अर्पण करेंगे ।निशान शोभायात्रा के स्वागत में श्री आदिगुरु सर्वविद्या सेवा ट्रस्ट की इकाई ‘भारतीय एकता शेर सेना’ के संस्थापक अध्यक्ष रंजन गुप्ता,राजेश अग्रवाल, राजीव नयन,संतोष कुमार,अमोद श्रीवास्तव,अमित गुप्ता , रविंद्र कुमार सिंह, उदय शंकर, ऋषभ गुप्ता ,मुना प्रसाद, मनोज बर्नवाल , मोहन सिंह , राजू साव , विवेक अग्रवाल, गोलू सिंह,मुकेश सिंह , राहुल श्रीवास्तव, मिथलेश मालाकार, नंदू तिवारी, राजीव दत्ता आदि उपस्थित थे।
निशान शोभायात्रा का रणधीर वर्मा चौक पर पुष्पवर्षा से किया गया स्वागत
Share this:
Share this: