झारखंड हाईकोर्ट में बाघमारा विधानसभा चुनाव की रिकाउंटटिंग को लेकर कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो द्वारा दायर की गई याचिका पर 20 जुलाई को रांची हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। विगत 2019 विधानसभा चुनाव में बाघमारा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे जलेश्वर महतो दूसरे नंबर पर थे। भाजपा प्रत्याशी ढुल्ल्रू महतो ने चुनाव में जलेश्वर से 879 वोट ज्यादा लाकर जीत हासिल की थी।उस वक्त जलेश्वर महतो को लगा था वोटों की गिनती में गड़बड़ी हुई है। इस वजह से उन्होंने हाईकोर्ट में मुकदमा दायर कर रिकाउंटिंग की मांग की थी।
हाई कोर्ट में 20 जुलाई को होनी है सुनवाई
इसी मामले में 20 जुलाई को सुनवाई होगी।धनबाद जिला प्रशासन द्वारा सील की गई ईवीएम का दुबारा निरीक्षण भी किया जाएगा। हाईकोर्ट द्वारा इस चुनाव से संबंधित सारे कागजातों को भी उपलब्ध कराने का र्निदेश दिया गया है। सूत्रों के अनुसार 13 जुलाई को धनबाद जिला उपायुक्त संदीप सिंह की देखरेख में ईवीएम का दुबारा निरीक्षण किया जाएगा और चुनाव संबंधित जरूरी कागजात हाई कोर्ट को निर्धारित तिथि के पहले ही सौंप दी जाएंगी।
879 वोटों से जीते थे विधायक ढुल्ल्रू महतो
बताते चलें कि 2019 बाघमारा विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो को 78087 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो को कुल 77208 वोट मिले थे।कुल 879 वोटों के अंतर से विधायक ढुल्ल्रू को विजयी घोषित किया गया था। उस दिन काउंटिंग को लेकर काफी विवाद भी हुआ था पर अंततः उस समय के तत्कालीन धनबाद उपायुक्त ने विधायक ढुल्लू के जीत की घोषणा कर दी थी! जिसके बाद रिकाउंटींग नहीं होने पर जलेश्वर ने हाईकोर्ट में मुकदमा दायर कर दुबारा रिकाउंटींग की गुहार लगाई।अब इस मामले में नतीजा क्या होगा यह वक्त ही बताएगा।